[ad_1]
35 साल के जय शाह मंगलवार, 27 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन चुने गए। क्रिकेट वेस्टइंडीज के CEO जॉनी ग्रेव का मानना है कि जय शाह की ब्रॉडकास्ट डील और बड़े इवेंट के आयोजन में सफलता उन्हें निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने का कारण था।
ग्रेव ने मीडिया से बातचीत में कहा, आप BCCI में जय के नेतृत्व को देखें, तो यह शानदार रहा है। उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग की मेजबानी की है, भारत में 50 ओवर के वर्ल्ड कप की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और IPL और BCCI के लिए बड़े ब्रॉडकास्ट डील किए हैं।
जय शाह मुद्दों को स्वीकार करते हैं- ग्रेव
उन्होंने आगे कहा, शाह को नामांकन चरण में 16 में से 15 मेंबर्स का समर्थन मिला। यह उस तरह का समर्थन है, जो जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन या शशांक मनोहर को भी ICC में नहीं मिला था। मैंने कार्यभार संभालने के बाद जय के बारे में जो कुछ भी पढ़ा है, उससे लगता है कि वह मुद्दों को स्वीकार करते हैं। यह ICC के लिए अच्छा संकेत है।
जय शाह 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन पद संभालेंगे
35 साल के जय शाह मंगलवार, 27 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन चुने गए। इस पद के लिए शाह के खिलाफ किसी ने आवेदन नहीं किया था। ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और वे निर्विरोध चुन लिए गए।
वे मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। जय 1 दिसंबर को चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं।

ICC के 5वें भारतीय चीफ होंगे जय शाह
शाह से पहले 4 भारतीय ICC चीफ का पद संभाल चुके हैं। जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक, शरद पवार 2010 से 2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक और शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक ICC प्रमुख रहे। 2015 से पहले ICC चीफ को प्रेसिडेंट कहा जाता था। अब इसे चेयरमैन कहा जाने लगा।
2017 से इस पद पर हैं ग्रेव
जॉनी ग्रेव फरवरी 2017 से क्रिकेट वेस्टइंडीज के CEO पद पर हैं। वे अक्टूबर 2024 के अंत में CEO के पद से हट जाएंगे। उनके कार्यकाल में वेस्टइंडीज ने 2018 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, 2022 मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप और 2024 मेंस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
विराट का एक और डीपफेक वीडियो वायरल:इसमें कहा- गिल का नेक्स्ट कोहली बनना कठिन; खुद को और सचिन को लीजेंड बताया

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक और डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कोहली के पुराने इंटरव्यू को एडिट किया गया है। 33 सेकेंड के इस वीडियो में कोहली इंडियन ओपनर शुभमन गिल की बुराई करते नजर आ रहे हैं। वे तेंदुलकर और खुद को लीजेंड बता रहे हैं। पूरी खबर…
अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन यश धुल की हार्ट सर्जरी हुई:दिल्ली प्रीमियर लीग से की वापसी, 2022 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया

भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में अंडर-19 का वर्ल्ड कप जिताने वाले यश धुल की हार्ट सर्जरी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यश के दिल में छेद था। हालांकि अब यश की क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो चुकी है और वह दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे हैं। पूरी खबर…
[ad_2]
क्रिकेट वेस्टइंडीज के CEO जॉनी ग्रेव ने कहा: ब्रॉडकास्ट डील-बड़े इवेंट के सफल आयोजन जय शाह को निर्विरोध ICC चेयरमैन चुने जाने का कारण