in

क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग के चलते फ्रेंचाइजी का भारतीय मालिक गिरफ्तार – India TV Hindi Today Sports News

क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग के चलते फ्रेंचाइजी का भारतीय मालिक गिरफ्तार – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : LANKAT10SUPERLEAGUE.COM
लंका टी10 सुपर लीग

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। क्रिकेट में एक बार फिर फिक्सिंग का जिन्न बाहर निकल आया है। ताजा मामला मशहूर T10 लीग से  जुड़ा है जिसमें फ्रेंचाइजी के भारतीय मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये मामला भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में निकलकर सामने आया है।  श्रीलंका की T10 लीग ‘लंका टी10 सुपर लीग’ की एक टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। इस मामलें में पुलिस ने ‘लंका टी10 सुपर लीग’ टीम गॉल मार्वल्स के भारतीय मालिक प्रेम ठाकुर को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 

भारतीय नागरिक गिरफ्तार

‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ के अनुसार टूर्नामेंट शुरू होने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को ठाकुर को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय नागरिक ठाकुर को श्रीलंका ‘स्पोर्ट्स पुलिस यूनिट’ ने 2019 खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। उन्हें कैंडी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। इस शहर में लंका टी10 टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह समझा जाता है कि एक विदेशी खिलाड़ी ने ठाकुर द्वारा की गयी फिक्सिंग की कोशिश की जानकारी दी। इस साल की शुरुआत में एलपीएल की तरह आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधी इकाई का एक प्रतिनिधि भी श्रीलंका क्रिकेट के अनुरोध पर टूर्नामेंट की देखरेख के लिए इस देश में है। इसके मुताबिक लंका टी10 टूर्नामेंट की निदेशक सामंथा डोडनवेला ने पुष्टि की है कि टूर्नामेंट ‘निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा’। 

लीग में दूसरी बार टीम का मालिक गिरफ्तार

इस साल श्रीलंका में यह दूसरा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है जिसमें किसी टीम के मालिक को देश के खेल भ्रष्टाचार निरोधी अध्यादेश के तहत गिरफ्तार किया गया है। एलपीएल फ्रेंचाइजी दांबुला थंडर्स के सह-मालिक तमीम रहमान को मैच फिक्सिंग के आरोप में मई में गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ियों को भी 8 साल पुराने मैच फिक्सिंग कांड में गिरफ्तार किया गया था। इन तीनों खिलाड़ियों पर 2015-16 में T20 रैम स्लैम चैलेंज टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप है। 

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने IPL से पहले ही बरपाया कहर, 6 पारियों में ठोक दिए 5 धुआंधार अर्धशतक

विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

Latest Cricket News



[ad_2]
क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग के चलते फ्रेंचाइजी का भारतीय मालिक गिरफ्तार – India TV Hindi

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी में आलिया संग पहुंचे रणबीर, नवाबी लुक में दिखे करीना-सैफ Latest Entertainment News

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी में आलिया संग पहुंचे रणबीर, नवाबी लुक में दिखे करीना-सैफ Latest Entertainment News

वक्फ के मुद्दे पर BJP के 2 विधायकों ने की ‘बगावत’, पार्टी लाइन से हटकर किया ये काम – India TV Hindi Politics & News

वक्फ के मुद्दे पर BJP के 2 विधायकों ने की ‘बगावत’, पार्टी लाइन से हटकर किया ये काम – India TV Hindi Politics & News