in

क्रिकेट के मैदान पर इन 5 दिग्गजों की हुई मौत, सभी को पड़ा दिल का दौरा; लिस्ट में एक पाकिस्तानी Today Sports News

क्रिकेट के मैदान पर इन 5 दिग्गजों की हुई मौत, सभी को पड़ा दिल का दौरा; लिस्ट में एक पाकिस्तानी Today Sports News

[ad_1]

Cricketers Who Died On Field Due To Heart Attack: क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ियों ने अपनी जान गंवाई है. इसमें कुछ बल्लेबाज रहे हैं, जिनकी जान गेंद से चोट लगने की वजह से चली गई. वहीं कुछ खिलाड़ियों ने दिल का दौरा पड़ने की वजह से अपनी जान गंवा दी. हार्ट अटैक से जान गंवाने वालों में एक पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शामिल है, वहीं इस लिस्ट में एक भारतीय भी है. यहां जानिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने मैदान पर ही दिल का दौरा पड़ने की वजह से दम तोड़ दिया.

इन खिलाड़ियों ने दिल का दौरा पड़ने की वजह से मैदान में ही गंवाई अपनी जान

इयान फोली- इंग्लैंड के खिलाड़ी इयान फोली को 30 अगस्त 1993 को एक घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए आंख के नीचे गेंद लग गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान फोली को दिल का दौरा पड़ा और सिर्फ 30 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई.

वसीम राजा- वसीम राजा पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर थे. वसीम ने 250 फर्स्ट क्लास मैचों में 11 हजार से ज्यादा रन और 550 से ज्यादा विकेट चटकाए थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 54 वनडे मैच खेले थे. उनकी मौत बकिंघमशायर में सरे ओवर 50s के लिए खेलते हुए हुई थी. उन्हें मैच के बीच में ही दिल का दौरा पड़ गया था.

रिचर्ड ब्यूमोंट- इंग्लैंड के खिलाड़ी रिचर्ड ब्यूमोंट को साल 2012 में एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद वो मैदान में ही गिर पड़े. रिचर्ड की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई. इस हादसे के बाद मैच को रद्द कर दिया गया था. उनकी उम्र सिर्फ 33 साल थी.

एंडी डुकाट- इंग्लैंड के लिए क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेल चुके एंडी डुकाट की मौत लॉर्ड्स में बल्लेबाजी करते हुए हो गई. 1942 में डुकाट लॉर्ड्स में बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.

सैयद फकीर अली- पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सैयद किरमानी के दामाद सैयद फकीर अली की सिर्फ 34 साल की उम्र में मौत हो गई. साल 2008 में नॉर्दन कैलिफोर्निया क्रिकेट एसोसिएशन लीग में वो खेल रहे थे. इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. उन्हें अस्पताल ले जाएगा. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-

 दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

[ad_2]
क्रिकेट के मैदान पर इन 5 दिग्गजों की हुई मौत, सभी को पड़ा दिल का दौरा; लिस्ट में एक पाकिस्तानी

New draft of U.S. law cuts remittance tax to 1%, exempts bank and card transfers Business News & Hub

New draft of U.S. law cuts remittance tax to 1%, exempts bank and card transfers Business News & Hub

श्रीलंका से सीरीज हारने के बाद शांतो ने कप्तानी छोड़ी:  कहा- अलग-अलग कप्तान टीम हित में नहीं; 2 हफ्ते पहले वनडे कप्तानी छीनी गई थी Today Sports News

श्रीलंका से सीरीज हारने के बाद शांतो ने कप्तानी छोड़ी: कहा- अलग-अलग कप्तान टीम हित में नहीं; 2 हफ्ते पहले वनडे कप्तानी छीनी गई थी Today Sports News