in

‘क्रिकेट के भगवान’ ने कहा- टेस्ट क्रिकेट में दिखा चमत्कार, Sa के WTC जीतने पर क्या बोले सचिन Today Sports News

‘क्रिकेट के भगवान’ ने कहा- टेस्ट क्रिकेट में दिखा चमत्कार, Sa के WTC जीतने पर क्या बोले सचिन Today Sports News

[ad_1]

South Africa Win WTC Final: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर WTC फाइनल जीत लिया है. दक्षिण अफ्रीका की इस जीत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी टीम को जीत की बधाई दी है. सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दक्षिण अफ्रीका के लिए पोस्ट लिखा है. सचिन ने एडन मार्करम से लेकर टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा को जीत का हकदार बताया है.

टेस्ट क्रिकेट को कहा चमत्कार

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ‘टेस्ट क्रिकेट आज भी अपना मैजिक दिखा रहा है’. सचिन  ने आगे लिखा कि फाइनल मुकाबले में हर सेशन की अपनी एक अलग स्टोरी देखने को मिली. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इतने कठिन मैच में शांति से काम लिया. तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के बारे में लिखते हुए कहा कि इस अंडर प्रेशर गेम में एडन मार्करम के मानसिक संतुलन और बवुमा के धैर्य ने साउथ अफ्रीका की टीम को फाइनल मैच की चौथी पारी तक खड़ा रखा.

सचिन ने की मार्करम की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मार्करम का ये शतर हमेशा याद रखा जाएगा. वहीं मार्करम और बवुमा के बीच हुई पार्टनरशिप पर तेंदुलकर ने लिखा कि इस साझेदारी ने उम्मीद को इतिहास में बदल दिया. सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट आखिर में साउथ अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने की बधाई दी.

27 साल बाद जीता साउथ अफ्रीका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर साउथ अफ्रीका ने आईसीसी ट्रॉफी का 27 साल का सूखा खत्म किया है. इस मैच में टीम की जीत के हीरो रहे एडन मार्करम ने 207 गेंदों में 136 रन की पारी खेली. लेकिन मार्करम विनिंग शॉट नहीं लगा पाए और टीम की जीत से 6 रन पहले अपनी विकेट गंवा बैठे. 

यह भी पढ़ें

लॉर्ड्स में ‘लॉर्ड’ बने एडन मार्करम, सेंचुरी ठोक निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम; WTC फाइनल जीतने के करीब दक्षिण अफ्रीका

[ad_2]
‘क्रिकेट के भगवान’ ने कहा- टेस्ट क्रिकेट में दिखा चमत्कार, Sa के WTC जीतने पर क्या बोले सचिन

ईरान-इजरायल वॉर के बीच जानिए कौन-से म्यूचुअल फंड्स में निवेश सबसे बेहतर है? Business News & Hub

ईरान-इजरायल वॉर के बीच जानिए कौन-से म्यूचुअल फंड्स में निवेश सबसे बेहतर है? Business News & Hub

After SCO statement on Iran-Israel tensions, India says no change in its position Today World News

After SCO statement on Iran-Israel tensions, India says no change in its position Today World News