in

क्रिकेटर सरफराज खान से मिलने उनके घर पहुंचीं अनाया बांगर, खूब की मस्ती; शेयर किया वीडियो Today Sports News

क्रिकेटर सरफराज खान से मिलने उनके घर पहुंचीं अनाया बांगर, खूब की मस्ती; शेयर किया वीडियो Today Sports News

[ad_1]

हाल ही में जेंडर चेंज कर लड़के से लड़की बनी अनाया बांगर भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के घर पहुंची. अनाया के पिता संजय बांगर भी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. सरफराज के घर पहुंचकर उन्होंने उनके पिता और परिवार से मुलाक़ात की. उन्होंने बताया कि वह बचपन से एक दूसरे को जानते हैं.

अनाया से पहले उनका नाम आर्यन था. कुछ समय पहले वह सुर्ख़ियों में आई थी, जब पता चला कि वह अपना जेंडर बदल रहे हैं. भारत आकर उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब कुछ साथी खिलाड़ियों को उनके बारे में पता चला तो वह गंदी-गंदी गालियां देते थे. उन्होंने यहां तक कहा था कि एक क्रिकेटर तो उनके साथ संबंध बनाना भी चाहता था. खैर, वह अपने बचपन के दोस्त सरफराज खान के घर पहुंची, जहां से उन्होंने कुछ फोटो वीडियो शेयर किए. 

सरफराज खान के घर पहुंची अनाया बांगर

अनाया ने मुलाक़ात की फोटो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमने फ़ोन पकड़ने से पहले बैट पकड़ा था. शुरुआत से अच्छे दोस्त. मुशीर खान तुम्हे मिस कर रही हूं.” बता दें कि मुशीर खान अभी आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. 

सरफराज खान ने भी अनाया के साथ वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्हें मिलकर काफी ख़ुशी हो रही है. वह करीब 2-3 साल बाद मिल रहे हैं. दोनों फोटो में एक थार कार के ऊपर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जिसे कुछ दिन पहले ही सरफराज ने मॉडिफाई कराया है. इस पर उन्होंने अपनी जर्सी नंबर 97 भी लिखवाया है.


अनाया ने सरफराज खान के साथ एक पुरानी फोटो भी शेयर की, जब दोनों साथ में क्रिकेट खेलते थे. क्रिकेट मैदान की इस फोटो में सरफराज, अनाया के साथ मुशीर खान भी नजर आ रहे हैं. तीनों बचपन से एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

अनाया बांगर का चौंकाने वाला खुलासा

अनाया ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 8-9 साल की उम्र में ही एहसास हो गया था कि वह गलत जेंडर में हैं. उन्होंने बताया था कि वह यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, मुशीर खान के साथ खेल चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता क्रिकेट जगत में जाना माना नाम हैं, इसलिए वह सबकुछ छिपाकर रखती थी. अनाया ने बताया कि उनके पिता को जब पता चला तो उन्होंने मुझे कहा कि क्रिकेट में मेरे जैसे लोगों के लिए जगह नहीं है.



[ad_2]
क्रिकेटर सरफराज खान से मिलने उनके घर पहुंचीं अनाया बांगर, खूब की मस्ती; शेयर किया वीडियो

इन 6 फूड्स से लिवर के चारों ओर चिपके फैट को करें बाहर, खाते ही दिखने लगेगा फर्क Health Updates

इन 6 फूड्स से लिवर के चारों ओर चिपके फैट को करें बाहर, खाते ही दिखने लगेगा फर्क Health Updates

अनन्या के भाई अहान पांडे की बॉलीवुड में एंट्री:  यशराज की इंटेंस लव स्टोरी सैयारा में आएंगे नजर, 2025 में एक और स्टार किड लॉन्च Latest Entertainment News

अनन्या के भाई अहान पांडे की बॉलीवुड में एंट्री: यशराज की इंटेंस लव स्टोरी सैयारा में आएंगे नजर, 2025 में एक और स्टार किड लॉन्च Latest Entertainment News