in

क्रिकेटर शुभमन गिल मरीजों की मदद के लिए आगे: 35 लाख के उपकरण मोहाली सिविल अस्पताल को भेजे, निर्वाचन आयोग के स्टेट आइकान है – Punjab News Chandigarh News Updates

क्रिकेटर शुभमन गिल मरीजों की मदद के लिए आगे:  35 लाख के उपकरण मोहाली सिविल अस्पताल को भेजे, निर्वाचन आयोग के स्टेट आइकान है – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भले ही इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह समाज भलाई के कामों में जुटे रहते हैं। अब उन्होंने मोहाली के जिला अस्पताल को करीब 35 लाख रुपए के जरूरी उपकरण डोनेट किए

#

.

इन उपकरणों में वेंटिलेटर, सीरिंज पंप, ओटी टेबल, सीलिंग लाइट्स, आईसीयू बेड और एक्स-रे सिस्टम शामिल हैं। यह सामान उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदार डॉ. कुशलदीप के माध्यम से अस्पताल को भिजवाया है। सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने कहा कि क्रिकेटर का यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। इससे अस्पताल में मरीज़ों की ज़रूरतों को पूरा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि शुभमन गिल भविष्य में भी अस्पताल की आवश्यकताओं के अनुसार सहयोग करते रहेंगे।

मोहाली में सीखे है क्रिकेट

शुभमन गिल का मोहाली से गहरा नाता है। भले ही उनका गांव जिला फाजिल्का के गांव जैमल सिंह वाला है, लेकिन उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां मोहाली में सीखी हैं। उनकी पढ़ाई भी मोहाली के फेज-10 के एक निजी स्कूल में हुई है। अब वे मोहाली के नए सेक्टरों में अपना आलीशान घर बना रहे हैं। इसके अलावा, उनके मित्र और जानकार भी मोहाली में रहते हैं।

#

शुभमन गिल द्वारा मोहाली सिविल अस्पताल को भेजे गए उपकरण।

वोट % सुधारने में अहम योगदान

शुभमन गिल को पंजाब निर्वाचन आयोग की तरफ से स्टेट आइकन बनाया गया है। चुनाव आयोग ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। उनके माध्यम से खासकर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इतना ही नहीं, मतदान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उनके संदेश वाले वीडियो भी तैयार किए। इन्हें जागरूकता वैन के माध्यम से पूरे पंजाब में दिखाया गया

[ad_2]
क्रिकेटर शुभमन गिल मरीजों की मदद के लिए आगे: 35 लाख के उपकरण मोहाली सिविल अस्पताल को भेजे, निर्वाचन आयोग के स्टेट आइकान है – Punjab News

इन पुरुषों में सबसे जल्दी खत्म होती है पिता बनने की ताकत, ये चीज करती है असर Health Updates

इन पुरुषों में सबसे जल्दी खत्म होती है पिता बनने की ताकत, ये चीज करती है असर Health Updates

कॉमेडियन कुणाल कामरा को मिली अग्रिम जमानत, मद्रास हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत – India TV Hindi Politics & News

कॉमेडियन कुणाल कामरा को मिली अग्रिम जमानत, मद्रास हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत – India TV Hindi Politics & News