in

क्रिकेटर रिंकू ने रिंग पहनाई तो रो पड़ीं सांसद प्रिया: एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेज पर पहुंचे; अखिलेश-डिंपल, जया बच्चन भी मौजूद – Lucknow News Today Sports News

क्रिकेटर रिंकू ने रिंग पहनाई तो रो पड़ीं सांसद प्रिया:  एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेज पर पहुंचे; अखिलेश-डिंपल, जया बच्चन भी मौजूद – Lucknow News Today Sports News

[ad_1]

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखनऊ के ‘द सेंट्रम’ होटल में शुरू हो गई है। रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हॉल में पहुंचे। स्टेज पर चढ़ते ही प्रिया सरोज की आंखें भर आईं।

.

प्रिया ने पिंक लहंगा पहना है, जबकि रिंकू ऑफ व्हाइट शेरवानी में हैं। बैकग्राउंड में शाहरुख की डंकी फिल्म का गाना वो माही, वो माही बज रहा था। इससे पहले, होटल के लॉन में ही दोनों ने फोटो शूट करवाया। प्रिया के पिता तूफानी सरोज सभी गेस्ट्स का वेलकम कर रहे हैं।

रिंग सेरेमनी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सांसद जया बच्चन, सांसद रामगोपाल यादव, सपा विधायक शिवपाल यादव, संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क, क्रिकेट पीयूष चावला, प्रवीण कुमार पहुंचे हैं।

इससे पहले, रविवार सुबह रिंकू होटल में परिवार के साथ ब्रेकफास्ट कर रहे थे, तभी प्रिया सरोज पहुंचीं। रिंकू ने उन्हें हैलो कहा और वेटर से अपने रूम का एक्सेस कार्ड दिलवाया।

3 तस्वीरें देखिए-

प्रिया ने रिंकू के लिए कोलकाता से ली है डिजाइनर रिंग प्रिया ने रिंकू को पहनाने के लिए कोलकाता से डिजाइनर रिंग खरीदी है, जबकि रिंकू ने प्रिया के लिए मुंबई से खास अंगूठी मंगवाई है। दोनों अंगूठियों की कीमत करीब 2.5 लाख रुपए है।

रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी से जुड़े पल-पल के अपडेट्स और वीडियो के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

[ad_2]
क्रिकेटर रिंकू ने रिंग पहनाई तो रो पड़ीं सांसद प्रिया: एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेज पर पहुंचे; अखिलेश-डिंपल, जया बच्चन भी मौजूद – Lucknow News

Kurukshetra News: बाबा सैन भगत सेवा समिति और बारबर यूनियन के प्रधान बने रमेश करोड़ा Latest Haryana News

Kurukshetra News: बाबा सैन भगत सेवा समिति और बारबर यूनियन के प्रधान बने रमेश करोड़ा Latest Haryana News

Germany reaffirms strong support to India in fight against terrorism: FM Wadephul Today World News

Germany reaffirms strong support to India in fight against terrorism: FM Wadephul Today World News