in

क्रिकेटर दीप्ति की शादी के लिए आ रहे रिश्ते: आगरा में मां बोलीं- बहुत अच्छा खाना बनाती है, पहले बहू लाऊंगी…फिर बेटी विदा करूंगी – Agra News Today Sports News

क्रिकेटर दीप्ति की शादी के लिए आ रहे रिश्ते:  आगरा में मां बोलीं- बहुत अच्छा खाना बनाती है, पहले बहू लाऊंगी…फिर बेटी विदा करूंगी – Agra News Today Sports News

[ad_1]

‘दीप्ति की शादी के लिए बहुत रिश्ते आ रहे हैं। पहले उसके बड़े भाई की शादी कर लूं। फिर दीप्ति के बारे में सोचूंगी। अभी घर में बहू आई नहीं है। ऐसे में बेटी की शादी के बारे में कैसे सोचूं?

.

दीप्ति चिवड़ा बहुत अच्छा बनाती है। हम लोग हर दिन उसके हाथ के बने खाने का स्वाद मिस करते हैं। ऐसी कोई चीज नहीं है जो उसे बनाना न आता हो। उसने हमारे सभी सपने पूरे कर दिए।’

ये कहना है विमेंस वर्ल्ड कप में भारत को पहली बार चैंपियन बनाने वाली दीप्ति शर्मा के परिवार का। आगरा की रहने वाली दीप्ति अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उनके माता-पिता समेत पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है। आस-पास जश्न का माहौल है।

मां सुशीला शर्मा और पिता श्रीभगवान शर्मा का पूरा दिन अपने घर के ड्राइंग रूम में ही गुजर रहा है। रिश्तेदारों से लेकर वीआईपी लोगों तक के आने का सिलसिला लगा हुआ है। ऐसे में दैनिक भास्कर की टीम दीप्ति के घर पहुंची। जीत के बाद मोहल्ले में क्या माहौल है, लोग कैसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसे लेकर उनके माता-पिता से बात की। पढ़िए रिपोर्ट…

पहले जानते हैं दीप्ति की कॉलोनी में कैसा है माहौल

आगरा की अवधपुरी कॉलोनी अब कोई आम कॉलोनी नहीं रही। पहले इस कॉलोनी की पहचान अर्जुन अवार्डी क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के नाम से थी। मगर, अब ये वर्ल्ड कप विजेता टीम की खिलाड़ी के नाम से पहचानी जाने लगी है। चूंकि, दीप्ति की कामयाबी पर बधाई देने के लिए मंत्रियों और वीआईपी लोगों का इस कॉलोनी में आना-जाना लगा हुआ है, इसलिए यहां साफ-सफाई चाक-चौबंद है।

दीप्ति का परिवार इस कॉलोनी में साल 2000 में आया था। तब दीप्ति बहुत छोटी थीं। थोड़ी बड़ी हुईं तो इसी कॉलोनी की गली में बल्ला थामा। तब ये गली उबड़-खाबड़ थी, अब यहां कंकरीट की चमचमाती सड़क है।

टीम इंडिया की जीत के बाद इस कॉलोनी में जश्न का माहौल है। लोग दीप्ति के घर बधाई देने लगातार पहुंच रहे हैं। हर घर में अब दीप्ति की ही चर्चा है। लोग दीप्ति के घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि पूरी कॉलोनी अपनी बेटी का स्वागत कर सके।

मां सुशीला शर्मा ने कहा- दीप्ति की शादी के लिए बहुत रिश्ते आ रहे हैं।

मां सुशीला शर्मा ने कहा- दीप्ति की शादी के लिए बहुत रिश्ते आ रहे हैं।

मां बोली- पहले भाई, फिर दीप्ति की शादी मां सुशीला शर्मा ने बताया- दीप्ति घर के कामकाज में खूब हाथ बंटाती है। चिवड़ा बहुत अच्छा बनाती है। हम लोग हर दिन वो स्वाद मिस करते हैं। जब वो घर पर होती है तो कहती है मम्मा, आप बैठो। फिर खुद किचन में जाकर चाय ले आएगी, खाना भी ले जाएगी। उसके हाथ के बने चिवड़े हम याद ही करते रहते हैं। पराठे, रोटी, दाल, सब्जी, रायता…सब बना लेती है। ऐसी कोई चीज नहीं है जो उसे बनाना न आता हो।

शादी की बात हुई तो उन्होंने कहा- बेटी की शादी के लिए बहुत रिश्ते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, पहले दीप्ति के बड़े भाई की तो शादी कर लूं। उसके बाद दीप्ति के बारे में सोचूंगी। अभी घर में बहू आई नहीं है। बेटी की शादी के बारे में कैसे सोचूं?

पिता श्रीभगवान शर्मा बोले- दीप्ति की जीवन बहुत ही सरल है, उसने मेरा नाम ऊंचा किया है।

पिता श्रीभगवान शर्मा बोले- दीप्ति की जीवन बहुत ही सरल है, उसने मेरा नाम ऊंचा किया है।

पिता ने दीप्ति से कहा- कभी घमंड मत करना पिता श्रीभगवान शर्मा कहते हैं- वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब बेटी से बात हुई तो मैंने उससे यही कहा कि बेटा तुम कितने भी बड़ी खिलाड़ी हो जाओ। कितनी ही बड़ी स्टार बन जाओ…घमंड मत करना। जैसी रही हो, वैसी ही रहना। किसी को महसूस न हो कि ये बहुत बड़ी स्टार हो गई है।

उन्होंने कहा- दीप्ति जब घर पर आती है तो आस-पड़ोस के लोगों को लगता ही नहीं, ये वही दीप्ति है जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। हमने उससे कहा है कि बनावटी जीवन मत जीना। बड़ी विनम्रता और आदर भाव से सभी का सम्मान करना।

दीप्ति के पिता ने बताया- हमारे पास कई फोन आ रहे हैं कि हम दीप्ति का सम्मान करना चाहते हैं। 2017 में जब भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप की रनरअप रही थी, तब भी उसका बहुत सम्मान हुआ था। रोड शो निकाला था।

भाई सुमित ने कहा- बहन दीप्ति ने मेरा सपना पूरा किया है।

भाई सुमित ने कहा- बहन दीप्ति ने मेरा सपना पूरा किया है।

भाई बोला- दीप्ति ने मेरा सपना पूरा किया दीप्ति के भाई सुमित शर्मा क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं। वह खुद भी क्रिकेट खेले हुए हैं। उनका कहना है- मैं अंडर 16, अंडर 19, वीनू मांकड, सीके नायडू टूर्नामेंट खेला हुआ हूं। एक समय के बाद मुझे लगा कि क्रिकेट में मेरे लिए अब आगे कुछ नहीं दिख रहा तो मैंने अपने सपनों को दीप्ति में जीने की कोशिश की। उन्होंने कहा- जो सपना मैं पूरा नहीं कर सका, वह दीप्ति पूरा करेगी। इसलिए कोच के तौर पर उस पर पूरा ध्यान दिया।

दरअसल, सुमित शर्मा क्रिकेट खेला करते थे और हर दिन स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस के लिए जाते थे। उन्हें देखकर दीप्ति का भी क्रिकेट में इंटरेस्ट डेवलप हुआ। शुरुआत में घर पर ही भाई से ट्रेनिंग लेने लगीं। उसके बाद जब भाई स्टेडियम जाता तो जिद करके वो भी स्टेडियम जाने लगी। हालांकि, स्टेडियम में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलता। ऐसे में वो किनारे बैठकर घंटों नेट-प्रैक्टिस देखती रहतीं।

वर्ल्ड कप फाइनल में दीप्ति शर्मा की परफॉर्मेंस…

दीप्ति इस वर्ल्ड कप की टॉप विकेट टेकर दीप्ति विमेंस वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत की हाईएस्ट विकेट टेकर दीप्ति शर्मा विमेंस वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं बॉलर बनीं। उनके नाम अब 22 विकेट रहे। दीप्ति ने शशिकला कुलकर्णी का रिकॉर्ड ब्रेक किया। उन्होंने 1981 में 20 विकेट लिए थे।

———————– ये खबर भी पढ़ें… वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम PM मोदी से मिलेगी; स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचीं; दीप्ति बोलीं- उन्हें क्या गिफ्ट दें, जल्द तय करेंगे

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के 3 दिन बाद भारतीय महिला टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। टीम मंगलवार की शाम PM मोदी के साथ डिनर करेगी। खिलाड़ी मुंबई से स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंच चुकी हैं।​​​​​’ मुलाकात को लेकर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा, ‘हम जल्द तय करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी को बतौर टीम क्या गिफ्ट दिया जाए। टीम की साइन की हुई जर्सी या बैट।’ पढ़िए पूरी खबर

[ad_2]
क्रिकेटर दीप्ति की शादी के लिए आ रहे रिश्ते: आगरा में मां बोलीं- बहुत अच्छा खाना बनाती है, पहले बहू लाऊंगी…फिर बेटी विदा करूंगी – Agra News

At least three dead, 11 injured in UPS plane crash in Kentucky, Governor says numbers likely to rise Today World News

At least three dead, 11 injured in UPS plane crash in Kentucky, Governor says numbers likely to rise Today World News

Hisar News: स्क्रैप व्यापारी के अपहरण व लूट की सूचना झूठी निकली, पुलिस ने सकुशल खोजा, सिरसा से 31 लाख रुपये लेकर लाैटते समय मोबाइल बंद होने पर परिजनों ने जताई थी आशंका  Latest Haryana News

Hisar News: स्क्रैप व्यापारी के अपहरण व लूट की सूचना झूठी निकली, पुलिस ने सकुशल खोजा, सिरसा से 31 लाख रुपये लेकर लाैटते समय मोबाइल बंद होने पर परिजनों ने जताई थी आशंका Latest Haryana News