[ad_1]
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने लखनऊ में फॉर्च्यूनर कार खरीदी। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह लखनऊ पहुंचे हैं। नई गाड़ी के सेलिब्रेशन के दौरान कैंसर से जूझ रहीं उनकी बहन अखंड ज्योति सिंह और परिवार के लोग भी मौजूद रहे।
.
इस खास पल को उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा- “ड्रीम्स डिलीवर्ड” यानी सपना साकार हुआ। चाबियां मिल गईं। उनके साथ, जिनका होना मायने रखता है।” पोस्ट में आकाशदीप की तीनों बहनें और मां लड्डूमा के अलावा अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। आकाशदीप ने काला चश्मा लगा रखा है। आकाशदीप ने अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी धूमधाम से मनाया। बहनों ने उनकी ड्रेस से मैचिंग कपड़े पहने और राखी बांधी।
आकाशदीप की 4 तस्वीरें…
आकाशदीप ने रक्षाबंधन पर अपनी बहनों से राखी बंधवाई।

आकाशदीप ने अमौसी एयरपोर्ट के पास एक एजेंसी से गाड़ी निकलवाई है।

आकाशदीप ने गाड़ी खरीदने के बाद परिवार के साथ फोटो खिंचवाई।

आकाशदीप ने अपनी नई फॉर्च्यूनर के साथ पोज देते हुए भी फोटो खिंचवाई। इस फोटो को उन्होंने फेसबुक पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर फोटोज के साथ शेयर की खुशी आकाशदीप ने नई फॉर्च्यूनर के साथ परिवार की 4 फोटो इंस्टाग्राम पर और 6 फोटो फेसबुक पर शेयर कीं। इंस्टाग्राम पोस्ट पर बैकग्राउंड में रुद्राष्टकम और फेसबुक पर गाना ‘तुम साथ हो जो मेरे, किस बात की कमी है…’ बज रहा है। एक फोटो में नई गाड़ी के साथ केवल तीनों बहनें हैं।
आकाश की मां लड्डूमा देवी और बहनोई नीतीश कुमार सिंह भी नई गाड़ी के सेलिब्रेशन के मौके पर मौजूद रहे। मालूम हो कि आकाशदीप मूलरूप से बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं। लखनऊ में सरस्वतीपुरम में उनकी मां, बहनों के साथ रह रही हैं। बहन का कैंसर का इलाज शहर के एक हॉस्पिटल में चल रहा है।

कार एजेंसी ने आकाशदीप की फोटो के साथ स्टैंडी लगाकर उनके इंग्लैंड दौरे को सेलिब्रेट किया।
एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर बहन को डेडिकेट किया था आकाशदीप IPL-2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लेकर इतिहास रचा। उनके इस प्रदर्शन से भारत ने 1-1 से सीरीज में बराबरी कर ली थी। भारत 336 रनों से जीत गया था।
इस शानदार उपलब्धि को आकाशदीप ने कैंसर से जूझ रहीं बहन अखंड ज्योति को समर्पित किया था। दैनिक भास्कर से बातचीत में अखंड ज्योति ने कहा था- भाई ने ऐसा करके सरप्राइज दिया। मेरे प्रति उसके डेडिकेशन और प्यार को देखकर मैं आंसू नहीं रोक सकी।

यह आकाशदीप की बड़ी बहन अखंड ज्योति हैं। आकाशदीप ने अपनी 10 विकेट की सफलता उन्हें समर्पित की थी।
भाई पर गर्व, वह देश का नाम रोशन करता रहे आकाशदीप की कैंसर से पीड़ित बहन और मां से भास्कर रिपोर्टर ने बात की थी। तब बहन अखंड ज्योति सिंह ने कहा था- मैं खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मेरे भाई ने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े अचीवमेंट को मुझे समर्पित किया। भाई का स्टेटमेंट जब टीवी पर सुना तो मैं भावुक हो गई। खुद को संभालते हुए आंसू पोंछे और दिल से प्रार्थना निकली कि मेरा भाई ऐसे ही देश का नाम रोशन करता रहे।
भाई जब क्रिकेट खेल रहा था तो हम लोग यहां प्रार्थना कर रहे थे। जितने दिन इंग्लैंड और इंडिया के बीच मैच चला घर में अखंड ज्योति जलती रही। जब मेरा भाई विकेट ले रहा था तो हम लोग यहां पर तालियां बजाकर जश्न मना रहे थे। इस खुशी के बीच मैं अपनी बीमारी का दुख एकदम भूल गई थी। भाई जो भी मैच खेलता है, हमारे घर में उस दौरान अखंड ज्योति जलती रहती है। भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भाई हमारा अच्छा खेले। पूरे घरवालों को बहुत खुशी मिलती है।
————————
ये खबर भी पढ़िए…
आकाशदीप बोले- इंग्लैंड में 10 विकेट लेना यादगार पल:क्रिकेटर मुकेश के साथ गोरखनाथ मंदिर में किए दर्शन; गायों को चारा खिलाया

क्रिकेटर को कभी हार नहीं माननी चाहिए। अगर वह लगातार मेहनत करता रहे तो एक न एक दिन उसका सपना जरूर पूरा होता है। यह बात भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 13 विकेट लेने वाले क्रिकेटर आकाशदीप ने कही। वे शुक्रवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। उनके साथ क्रिकेटर मुकेश कुमार भी थे। दोनों ने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए। (पूरी खबर पढ़िए)
[ad_2]
क्रिकेटर आकाशदीप ने लखनऊ में फॉर्च्यूनर खरीदी: लिखा- सपना सच हुआ; कैंसर पीड़ित बहन और परिवार के साथ खिंचवाई फोटो – Lucknow News
