[ad_1]
नई कार के साथ क्रिकेटर अर्शदीप सिंह।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नई ब्लैक रंग की मर्सिडीज AMG G63 गाड़ी खरीदी है। उन्होंने इसके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। फोटो में उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद है। तस्वीरों में वह और उनके माता-पिता नई गाड़ी के सा
.
इस लग्जरी SUV की कीमत 3.59 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है। देश में यह AMG बैज वाली सबसे महंगी गाड़ी मानी जाती है और बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स तक के बीच बेहद पॉपुलर है।
इसके अलावा अर्शदीप के पास एक फॉर्च्यूनर भी है, जिसे उन्होंने हाल ही में लेक्सस बॉडी किट से मॉडिफाई कराया है। उनके फैंस लगातार इंटरनेट पर इस SUV की कीमत और फीचर्स सर्च कर रहे हैं। अर्शदीप परिवार के साथ मोहाली में रहते हैं।
माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अर्शदीप सिंह।
फीचर्स से भरी लग्जरी SUV अर्शदीप सिंह की मर्सिडीज-AMG G63 में दो 12.3-इंच के डिस्प्ले दिए गए हैं- एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए। इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, 760-वाट का 18-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, और नया तीन-स्पोक AMG परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील जैसी लग्जरी इन-केबिन सुविधाएं हैं।
अर्शदीप सिंह ने कार का पेट्रोल वेरिएंट खरीदा है, जिसमें कार के पीछे डबल एग्जॉस्ट पाइप दोनों किनारों पर निकाले गए हैं। इसके अलावा टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील, स्लीक डिजाइन वाली LED टेललैंप्स और इंडिकेटर्स गाड़ी के लुक को और आकर्षक बनाते हैं।

मर्सिडीज AMG G63 के साथ अर्शदीप सिंह।
खूबसूरत इंटीरियर और लग्जरी फीचर्स अर्शदीप सिंह की नई मर्सिडीज-AMG G63 का इंटीरियर बेहद शानदार है। इसमें AMG स्पेक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सर्कुलर शेप एसी वेंट्स दिए गए हैं। सीटें बेहद आरामदायक हैं और फ्रंट सीट्स में इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट फीचर भी मौजूद है, जो ड्राइव को और ज्यादा कंफर्टेबल बनाता है।
मर्सिडीज-एएमजी जी वैगन का इंजन इस कार में 4.0 ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 577 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 9-स्पीड वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है, जिससे इसे हर तरह की परिस्थिति में चलाना बेहद आसान है।

गाड़ी के अंदर परिवार के साथ फोटो खींचते हुए अर्शदीप सिंह।
अर्शदीप सिंह की नेटवर्थ करीब 28 करोड़ रुपए जानकारी के अनुसार 2025 में उनकी नेटवर्थ लगभग 28 करोड़ रुपए ($3.35 मिलियन) है। इसमें उनकी आईपीएल सैलरी, BCCI कॉन्ट्रैक्ट (Grade C), मैच फीस व ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल मानी गई है। आईपीएल सैलरी 2025 में 18 करोड़ बताई गई है। BCCI ग्रेड C कॉन्ट्रैक्ट 1 करोड़ रुपए (हर साल)। ब्रांड एंडोर्समेंट व अन्य आय भी दर्ज की गई है (अनुमानित 50 लाख से 1.5 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष)।


————-
ये खबर भी पढ़ें…
क्रिकेटर अर्शदीप बोले- घर में सब बॉलिंग कोच बन गए:छक्का खाने पर पूछते हैं- तूने यॉर्कर क्यों नहीं डाली

भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह ने बताया कि घर में सारे उनके बॉलिंग कोच बन गए हैं। कोच का मैसेज कम आता है, घर से ज्यादा मैसेज आते हैं। मैच खत्म होने के आधे घंटे बाद ही पापा की तरफ से चैट, मम्मी बलजीत कौर और अब तो बहन गुरलीन कौर भी छेड़ती हैं। लिखती हैं- “तेरे को पता छक्का नहीं खाना था, तूने यॉर्कर क्यों नहीं डाली।” पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
क्रिकेटर अर्शदीप ने खरीदी मर्सिडीज G वैगन: तस्वीरें शेयर की, ₹3.59 करोड़ कीमत; मोहाली में रहता है परिवार – Ludhiana News

