in

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन की लव स्टोरी: लुधियाना के कारोबारी मंगेतर बोले- पार्टी में मिले, 4 साल में दोस्ती-प्यार हुआ, अमृतसर में कल शादी – Ludhiana News Today Sports News

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन की लव स्टोरी:  लुधियाना के कारोबारी मंगेतर बोले- पार्टी में मिले, 4 साल में दोस्ती-प्यार हुआ, अमृतसर में कल शादी – Ludhiana News Today Sports News

[ad_1]

पंजाब के अमृतसर में रहने वाले इंडिया के स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की डॉक्टर बहन कोमल शर्मा और लुधियाना के हौजरी कारोबारी लोविश ओबरॉय कल (3 अक्टूबर) अमृतसर में शादी करेंगे। यह चट मंगनी पट ब्याह नहीं, बल्कि लव कम अरेंज मैरिज होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि

.

फिर सोशल मीडिया पर जुड़े। उनके बीच लंबी बातचीत हुई, जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ। 4 साल चली इस लव स्टोरी के बाद घरवालों की रजामंदी से अब दोनों शादी कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोमल से मिलने तक लोविश को यह तक पता नहीं था कि वह क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन हैं।

लुधियाना में 30 सितंबर को शगुन कार्यक्रम के बाद लोविश ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में अपनी व कोमल की पूरी लव स्टोरी बताई।

फ्रेंड के घर में कोमल और लोविश की पहली मुलाकात हुई थी। – फाइल फोटो

कोमल-लोविश की पूरी लव स्टोरी…

  • अमृतसर की पार्टी में कॉमन फ्रेंड ने मुलाकात कराई: लोविश ने बताया- अमृतसर में मेरी और कोमल की कॉमन फ्रेंड है। उसके घर पर पार्टी थी। उसमें मैं और कोमल भी शामिल हुए। तब तक मुझे यह पता नहीं था कि कोमल क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन है। कॉमन फ्रेंड ने ही मेरी मुलाकात कोमल से कराई।
  • पार्टी में बात की, फिर सोशल मीडिया पर जुड़े: लोविश ने बताया- पहली मुलाकात में ही कोमल मुझे पसंद आ गई। पार्टी में भी हमारे बीच कुछ देर की बातचीत हुई। इसमें हम दोनों काफी घुल-मिल गए। पार्टी से लौटने के बाद हम सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से जुड़े। करीब 2 महीने तक सोशल मीडिया पर बात होती रही।
30 सितंबर को लुधियाना में कोमल का शगुन प्रोग्राम हुआ। इसमें नेता और सिंगर पहुंचे। - फाइल फोटो

30 सितंबर को लुधियाना में कोमल का शगुन प्रोग्राम हुआ। इसमें नेता और सिंगर पहुंचे। – फाइल फोटो

  • नंबर एक्सचेंज किए, पहले फ्रेंडशिप, फिर प्यार हुआ: लोविश ने बताया- इसके बाद हमने नंबर एक्सचेंज कर लिए। सोशल मीडिया के बाद हमारी फोन पर भी बात होने लगी। बातचीत करते–करते हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए। फ्रेंडशिप में वह एक-दूसरे के साथ अपनी फीलिंग शेयर करने लगे। यह सिलसिला कब प्यार में बदल गया, हमें भी पता नहीं चला।
  • मुलाकात में पता चला, क्रिकेटर अभिषेक की बहन: लोविश ने बताया कि कोमल ने बातचीत में नहीं बताया था कि वह क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन हैं। लोविश कहते हैं- एक-दूसरे से प्यार होने के बाद हमारी मुलाकातें होने लगीं। तब कोमल ने बताया कि उसका भाई क्रिकेटर है। हालांकि, तब तक हम शादी करने का फैसला कर चुके थे।
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा बहन डॉ. कोमल और जीजा लोविश ओबरॉय के साथ। - फाइल फोटो

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा बहन डॉ. कोमल और जीजा लोविश ओबरॉय के साथ। – फाइल फोटो

  • कोमल ने कहा- शादी घरवालों की रजामंदी से होगी: लोविश ने बताया- कोमल और मैंने शादी का फैसला कर लिया। इस पर कोमल ने कहा कि शादी घरवालों के बगैर नहीं होगी। उनकी रजामंदी जरूरी है। इसके बाद तय हुआ कि दोनों अपने-अपने परिवार को अपने प्यार के बारे में बताएंगे।
  • मेरे माता-पिता को परहेज नहीं, कोमल की मां सिख फैमिली से: लोविश ने कहा- कोमल ने अपने घर बताया। मैंने भी अपने घरवालों को हमारे रिश्ते की जानकारी दी। कोमल की मां भी सिख फैमिली से हैं। कोमल ने जब मेरी फोटो अपनी मां को दिखाई तो उन्होंने कहा कि ठीक है, लड़के को बुलाओ। दोनों परिवारों ने लड़का-लड़की का प्रोफाइल देखा और शादी के लिए सहमत हो गए। मेरे माता-पिता को शादी से कोई परहेज नहीं था। इसके बाद 29 मई 2025 में हमारी सगाई हुई।
लोविश और कोमल 3 अक्टूबर को अमृतसर में लावां फेरे लेंगे। - फाइल फोटो

लोविश और कोमल 3 अक्टूबर को अमृतसर में लावां फेरे लेंगे। – फाइल फोटो

शिमला में सगाई, लुधियाना में शगुन, अमृतसर में शादी कोमल और लोविश की सगाई शिमला में हुई थी। इसका पता तब चला जब अभिषेक ने बहन की सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसके बाद 30 सितंबर को दोनों का लुधियाना में शगुन प्रोग्राम हुआ, जिसमें एशिया कप से लौटे भाई अभिषेक शर्मा के साथ पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी शामिल हुए। अब 3 अक्टूबर को दोनों की अमृतसर में शादी होगी।

॰॰॰॰॰॰॰॰

यह खबर भी पढ़ें…

लुधियाना में बहन के शगुन में युवराज संग नाचे अभिषेक:स्टार क्रिकेटर ने ‘केहंदे शेर मारना’ गाने पर डांस किया; परसों अमृतसर में शादी

पंजाब के लुधियाना में मंगलवार (30 सितंबर) देर रात एक रिसॉर्ट में क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल का शगुन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी, पूर्व मंत्री अनिल जोशी, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला, पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और गगन कोकरी पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन की लव स्टोरी: लुधियाना के कारोबारी मंगेतर बोले- पार्टी में मिले, 4 साल में दोस्ती-प्यार हुआ, अमृतसर में कल शादी – Ludhiana News

Hisar News: ठोस कचरा निस्तारण संयंत्र के लिए बीड़ बबरान-श्यामसुख रोड पर 55 एकड़ जमीन फाइनल  Latest Haryana News

Hisar News: ठोस कचरा निस्तारण संयंत्र के लिए बीड़ बबरान-श्यामसुख रोड पर 55 एकड़ जमीन फाइनल Latest Haryana News

Bhiwani News: सितंबर में राशन से वंचित लाभार्थी आठ अक्तूबर तक डिपो से प्राप्त करें खाद्य सामग्रीं Latest Haryana News

Bhiwani News: सितंबर में राशन से वंचित लाभार्थी आठ अक्तूबर तक डिपो से प्राप्त करें खाद्य सामग्रीं Latest Haryana News