in

क्यों 2 गधों के साथ सड़कें नाप रहे पूर्व IAS अधिकारी? कई साल हरियाणा में दे चुके हैं सेवाएं, दिलचस्प है वजह Latest Haryana News

क्यों 2 गधों के साथ सड़कें नाप रहे पूर्व IAS अधिकारी? कई साल हरियाणा में दे चुके हैं सेवाएं, दिलचस्प है वजह Latest Haryana News

[ad_1]

फरीदाबाद. हरियाणा के पूर्व आईएएस और फरीदाबाद के पूर्व डीसी प्रवीण कुमार को आखिर क्या जरूरत पड़ी कि दो गधे लेकर फरीदाबाद की बडकल विधानसभा में घूमते दिखाई दिए. उनका मानना है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने अचार विचारों पर नियंत्रण खोते जा रहे हैं.

इसी के चलते लोगों को इन गधों के माध्यम से एक संदेश देना चाहते हैं कि लोग अपनी मानसिकता को ठीक करें. अब देखने वाली बात होगी कि फरीदाबाद के पूर्व जिला उपायुक्त के इस काम से लोगों की कितनी मानसिकता में बदलाव देखने को मिलेगा.

2001 बैच के IAS हैं प्रवीण कुमार
2001 बैच के आईएएस डॉक्टर प्रवीण कुमार हरियाणा कैडर में कई साल सेवाएं देने के बाद अपने कार्यकाल में एक अनोखे अंदाज में जाने जाते थे. उनके अनोखे अंदाजों के चलते वह अक्सर लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने रहते थे. लेकिन पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार रिटायरमेंट के बाद भी लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखे अंदाज में सड़कों पर उतरे हैं. इस बार उन्होंने दो गधों का सहारा लिया है. जिन्हें वह बड़खल विधानसभा में गली-गली घूमाते और लोगों को मैसेज देते नजर आए. उनका कहना है कि लोग इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में जीने का वास्तविक तरीका भूलते दिखाई दे रहे हैं. अपने निजी स्वार्थ के चलते एक दूसरे के शोषण पर उतारू हैं.

भारत देश ने आविष्कार के नाम पर भले ही चांद पर पहुंचने का काम किया हो लेकिन लोग अपनी अचार विचारों को आज भी सीमित संसाधनों में उलझा कर फंसे बैठे हुए हैं. इन्हीं लोगों की सोच को बदलने के लिए पूर्व आईएएस और फरीदाबाद के पूर्व जिला उपयुक्त प्रवीण कुमार ने लोगों की मानसिकता बदलने का यह अनोखा कदम उठाने का फैसला लिया. पूर्व आईएएस और फरीदाबाद के पूर्व जिला उपयुक्त डॉ प्रवीण कुमार के इस अनोखे अंदाज से लोगों की मानसिकता पर कितना प्रभाव पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही तय कर पाएगा.

FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 23:56 IST

[ad_2]

Source link

कोलकाता कांड: पद्म अवॉर्ड विजेता डॉक्टरों ने PM मोदी को लिखा पत्र, रखी 5 मांगे – India TV Hindi Politics & News

कोलकाता कांड: पद्म अवॉर्ड विजेता डॉक्टरों ने PM मोदी को लिखा पत्र, रखी 5 मांगे – India TV Hindi Politics & News

​Back from the brink: The Hindu Editorial on the Sri Lankan elections and the road ahead Politics & News

​Back from the brink: The Hindu Editorial on the Sri Lankan elections and the road ahead Politics & News