[ad_1]
Laxmi Mittal: स्टील किंग के नाम से मशहूर जाने-माने कारोबारी लक्ष्मी मित्तल ने अब ब्रिटेन छोड़ने का मन बना लिया है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार ने ‘नॉन-डोम’ टैक्स रिजीम को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके चलते लक्ष्मी मित्तल देश छोड़ने का मन बना रहे हैं. इसी के साथ वह रीलोकेट करने वाले सबसे धनी कारोबारियों में से एक हो जाएंगे.
साल के आखिर तक ले लेंगे फैसला
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी मित्तल ब्रिटेन में लगभग 30 सालों से रह रहे हैं. उन्होंने अपने करीबियों को बताया है कि सरकार द्वारा कुछ विदेशी आय और लाभों के लिए कर छूट समाप्त करने के फैसले को लेकर वह ब्रिटेन छोड़ने का मन बना रहे हैं. मित्तल के एक मित्र ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया, वह कई दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं और इस साल के आखिर तक फैसला ले लेंगे. हालांकि, यह संभावना है कि वह यूके के टैक्स पेयर नहीं रहेंगे.
मित्तल कई हाई वैल्यू प्रॉपर्टीज के हैं मालिक
पिछले साल संडे टाइम्स रिच लिस्ट में 14.9 बिलियन पाउंड की अनुमानित संपत्ति के साथ वह सातवें स्थान पर थे. उनके पास, एशिया, यूरोप और अमेरिका में कई हाई-वैल्यू प्रॉपर्टीज हैं. इनमें लंदन के केंसिंग्टन पैलेस गार्डन में एक हवेली और सेंट मोरित्ज के स्विस रिसॉर्ट टाउन में एक शैलेट भी शामिल हैं. सूत्रों के हवाले से फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के रियल एस्टेट में भी उनका इंवेस्टमेंट है.
2021 में सीईओ पद से दिया इस्तीफा
सेल्फ-मेड बिलेनियर मित्तल मेहनत और लगन से अपने स्टील बिजनेस को ArcelorMittal में बदल दिया, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील प्रोड्यूसर है. साल 2021 में सीईओ के पद से इस्तीफा देते हुए उन्होंने अपने बेटे आदित्य मित्तल को कंपनी की कमान सौंपी. जबकि वही एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर बने रहे. मित्तल परिवार के पास 24 बिलियन पाउंड की कंपनी का 40 फीसदी हिस्सा है. अगर मित्तल वाकई में ब्रिटेन छोड़ देते हैं, तो दुबई, स्विट्जरलैंड और इटली जैसे कम टैक्स वाले देशों को चुनने वाले अमीर लोगों की संख्या और बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें:
भारत की तेजी से बढ़ती GDP ने उड़ाई चीन-अमेरिकी की नींद, पीछे छूटेगा जर्मनी-जापान… IMF ने लगाई मुहर
[ad_2]
क्यों ब्रिटेन छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं लक्ष्मी मित्तल? 30 सालों तक रहा है ठिकाना