[ad_1]
मुंबई : भारत में जब नेटफ्लिक्स ने Sacred Games के साथ अपने पहले ओरिजिनल कंटेंट की शुरुआत की थी, तो इसे एक बड़ा फैसला माना गया. इस थ्रिलर सीरीज में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे थे और इसे विक्रमादित्य मोटवाने और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था. ये शो विक्रम चंद्रा के नॉवेल पर बेस्ड था और भारत के ओटीटी स्पेस में बोल्ड कंटेंट की शुरुआत मानी गई.
उन्होंने कहा- हमारे पहले शो ‘सेक्रेड गेम्स’ को लेकर मुझे बहुत उम्मीदें थीं. ये एक फिल्म जितना बड़ा शो था जिसमें फिल्मी सितारे थे. लेकिन हमने जो नहीं समझा, वो ये था कि हम भारत जैसे बड़े देश में एक पूरी तरह से नया एंटरटेनमेंट फॉर्म लॉन्च कर रहे थे.’
शायद शुरुआत में पॉपुलर कंटेंट बनाना सही होता – सरानडोस
हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि भारत एक बड़ा मार्केट है और वहां तक पहुंचने का प्रोसेस भले ही धीमा हो, लेकिन अंत में उसका फायदा बहुत बड़ा है.
तीसरा सीजन क्यों नहीं आया?
उन्होंने कहा- सीरीज को विक्रम मोटवाने लीड कर रहे थे. मुझसे 10 दिन पहले पूछा गया कि मैं इसमें जुड़ूं.मैंने पहले ही कहा था कि मुझे दिलचस्पी है, लेकिन नेटफ्लिक्स को मुझसे दिक्कत थी. किसी ने कह दिया था कि मेरी फिल्में महिलाओं को पसंद नहीं आतीं.’
सोशल मीडिया पर फूटा अनुराग कश्यप का गुस्सा
भारत में नेटफ्लिक्स की सीख
Sacred Games भले ही कंटेंट की दुनिया में एक साहसी कदम था, लेकिन इसके एक्सपीरिएंस ने नेटफ्लिक्स को भारत के बाजार को बेहतर समझने में मदद की. अब कंपनी ज्यादा फोकस के साथ लोकल टेस्ट को समझते हुए कंटेंट तैयार कर रही है.
[ad_2]
क्यों अचानक रुक गया Sacred Games का तीसरा सीजन? अनुराग कश्यप ने किया बड़ा खुलासा, नेटफ्लिक्स पर साधा निशाना


