[ad_1]
Last Updated:
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन से स्मृति ईरानी ने पर्दे पर वापसी की. इस शो में अब एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. एक ऐसा ट्विस्ट जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. इस सीरियल में बिल गेट्स का कैमियो होने वाला है.
नई दिल्ली. टीवी का मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने नए सीजन के साथ फिर से टीवी स्क्रीन पर छा गया है. इसके दूसरे सीजन को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिल रहा है जितना पहले सीजन को मिला था. मजेदार कहानी और अचानक होने वाले ट्विस्ट और टर्न से भरे इस शो ने अपने दमखम को एक बार फिस से साबित कर दिया है. स्मृति ईरानी के शो ने दर्शकों को हर एपिसोड में अपने साथ जोड़ कर रखा है. लेकिन क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अब जो ट्विस्ट आने वाला है वो आपकी और हमारी परिकल्पना के भी परे है.
शो में बिल गेट्स का कैमियो
शो में स्मृति ईरानी के साथ वीडियो कॉल करने वाला ये शख्स कोई और नहीं बल्कि माइक्रोसॉफ्ट को फाउंडर और मशहूर बिजनेसमैन बिल गेट्स हैं. जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा. शो में तुलसी यानी कि स्मृति ईरानी किसी और से नहीं, बिल गेट्स से वीडियो कॉल करते दिखेंगी. इस बात को स्मृति ईरानी ने सीएनबीसी टीवी18 के साथ खास बातचीत में कंफर्म किया है.
स्मृति ईरानी ने बताया ऐतिहासिक पल
स्मृति ईरानी इस बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘यह भारतीय मनोरंजन में एक ऐतिहासिक क्षण है. बहुत लंबे समय से, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को मुख्यधारा की बातचीत में नजरअंदाज किया गया है. यह पहल इसे बदलने की दिशा में एक शक्तिशाली कदम है’.
यह बिल गेट्स की टीवी शो में दूसरी उपस्थिति होगी, पहली उनकी मशहूर कैमियो ‘द बिग बैंग थ्योरी’ में थी. भारतीय टेलीविजन के लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा, जब एक ग्लोबल आइकॉन घरेलू डेली सोप में नजर आएंगे. यह न केवल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की विशाल पहुंच को दर्शाएगा, बल्कि यह भी दिखाएगा कि भारतीय टेलीविजन तेजी से बदल रहा है, पारंपरिक सीमाओं को तोड़ रहा है और ग्लोबल पॉप कल्चर की चर्चाओं में शामिल हो रहा है.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
[ad_2]
‘क्योंकि सास भी…’ में बिल गेट्स की एंट्री को स्मृति ईरानी ने बताया ऐतिहासिक, ‘ये महिलाओं बच्चों के लिए बड़ा…’