in

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में इस एक्टर की होगी वापसी, मौनी रॉय संग दिखेगी जोड़ी? शो को लेकर आया बड़ा अपडेट Latest Entertainment News

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में इस एक्टर की होगी वापसी, मौनी रॉय संग दिखेगी जोड़ी? शो को लेकर आया बड़ा अपडेट Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: साल 2006 में पुलकित सम्राट ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने लक्ष्य वीरानी का किरदार निभाया था. अब खबर है कि शो के नए सीजन में उनकी…और पढ़ें

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन को फैंस हुए एक्साइटेड.

हाइलाइट्स

  • ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जल्द देगा दस्तक
  • पॉपुलर शो में हो सकती है इस किरदार की एंट्री.
  • शो में मौनी रॉय के साथ नजर आएगा बॉलीवुड एक्टर.
नई दिल्ली. स्मृति ईरानी के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो का नया सीजन आ रहा है. इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हर दिन इस पॉपुलर शो को लेकर चर्चे और भी बढ़ते जा रहे हैं. मौनी रॉय के कृष्णा तुलसी के रोल में कैमियो की खबरों ने पहले ही माहौल गरमा दिया था और अब पुलकित सम्राट के लक्ष्य वीरानी के रोल में वापसी करने की अब एक और चर्चा जोरों पर है.

शो से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, ‘पुलकित सम्राट क्योंकि सास भी कभी बहू थी में एक छोटा, लेकिन असरदार कैमियो करने वाले हैं. वह लक्ष्य वीरानी के अपने यादगार किरदार में नजर आएंगे, जिसकी झलक ने ही फैंस के बीच नई हलचल मचा दी है.’

कृष्णा तुलसी का रोल निभाकर बनाई पहचान

मौनी रॉय ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में कृष्णा तुलसी का रोल निभाकर हर घर में अपनी पहचान बनाई थी. तुलसी की गोद ली हुई बेटी के इस किरदार ने शो में नई ताजगी और इमोशनल ट्विस्ट लाए, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. मौनी खुद कई बार इस बात को मान चुकी हैं कि उनके करियर की शुरुआत इसी शो और एकता कपूर की वजह से हुई.

पुलकित सम्राट से शो से शुरू किया था करियर

आज मौनी सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक फैशन आइकन के तौर पर भी जानी जाती हैं. ठीक वैसे ही, पुलकित सम्राट ने भी 2006 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने लक्ष्य वीरानी का किरदार निभाया था, जो कृष्णा का लव इंटरेस्ट था. स्क्रीन पर कृष्णा और लक्ष्य की केमिस्ट्री ने इस जोड़ी को उस दौर के सबसे पसंदीदा टीवी कपल्स में शामिल कर दिया था.

टीवी शो को लेकर फैंस हुए एक्साइटेड

दोनों एक्टर्स के नए सीजन में लौटने की खबर ने फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा छेड़ दी है. ये वापसी चाहे फ्लैशबैक में हो, ड्रीम सीक्वेंस में या फिर किसी बड़े ट्विस्ट के साथ, दर्शक बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब स्क्रीन पर फिर से पुराना जादू देखने को मिलेगा. अगर ये खबरें सही साबित होती हैं, तो कृष्णा-लक्ष्य की ये रीयूनियन नए सीजन की सबसे बड़ी हाइलाइट बन सकती है और शो के उन फैंस के लिए तोहफा होगी, जिनके लिए ये सीरियल आज भी खास है.

homeentertainment

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इस एक्टर की वापसी, मौनी संग दिखेगी जोड़ी?

[ad_2]
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में इस एक्टर की होगी वापसी, मौनी रॉय संग दिखेगी जोड़ी? शो को लेकर आया बड़ा अपडेट

Kremlin says it agrees with Ukraine that peace talks need to be stepped up Today World News

Kremlin says it agrees with Ukraine that peace talks need to be stepped up Today World News

कौन हैं ‘सैयारा’ की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा? जानिए उनके बारे में सबकुछ Latest Entertainment News

कौन हैं ‘सैयारा’ की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा? जानिए उनके बारे में सबकुछ Latest Entertainment News