[ad_1]
स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को मेकर्स टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर लाने के लिए खूब मेहनत कर रहे है. अभी शो के प्रीमियर को ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और इसने टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है. एकता कपूर शो की कहानी को आए दिन मजेदार बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में पिछले कुछ दिनों के अंदर 2 नई एंट्री हो चुकी है. इसी बीच अब शो को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार एकता कपूर के इस शो में एक और नई एंट्री होने वाली है. इस किरदार की एंट्री से शो की कहानी बहुत ज्यादा बदल जाएगी.
‘कसौटी जिंदगी की 2’ में नजर आ चुकी हैं अदिति
रिपोर्ट के अनुसार टीवी एक्ट्रेस अदिति सनवाल शो में जल्द ही धमाकेदार एंट्री मारने वाली हैं.हालांकि, अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है कि शो में अदिति का कैरेक्टर कैसा होने वाला है. इससे पहले अदिति सनवाल को ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में देखा जा चुका है.
बदलेगी शो की कहानी
ये कहना गलत नहीं होगा कि एकता कपूर ने अदिति को ‘कसौटी’ के बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में एक और मौका दिया है, जिससे वो लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना पाएं. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अदिति की एंट्री से शो में काफी कुछ बदल जाएगा.
फिलहाल शो में देखने को मिल रहा है कि नॉयना पूरी कोशिश में लगी हुई है कि वो मिहिर को तुलसी से अलग कर दे और उसकी जगह हड़प ले. अब तो ऐसा हाल हो गया है कि नॉयना को कुछ समझ नहीं आ रहा है और वो खुद को मिहिर की पत्नी मान बैठी है. ऐसे में वो मिहिर को सलाह दे रही है कि तुलसी से लड़ने से अच्छा है कि वो उसे तलाक दे दे.
ये भी पढ़ें:–इस सिंगर के पास है 99 घर और 100 एकड़ जमीन, इतने अरब की है नेटवर्थ, जानें फीस
[ad_2]
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में होगी नई एंट्री, तुलसी की जिंदगी में आएगा तूफान?