in

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का प्रोमो आउट, तुलसी को जल चढ़ाते दिखीं स्मृति ईरानी, जानें कब-कहां देख सकेंगे ये शो Latest Entertainment News

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का प्रोमो आउट, तुलसी को जल चढ़ाते दिखीं स्मृति ईरानी, जानें कब-कहां देख सकेंगे ये शो Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का प्रोमो रिलीज हो गया है. शो 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर रात 10.30 बजे शुरू होगा. स्मृति ईरानी अपने तुलसी विरानी वाले किरदार में दिखेंगी.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पहला प्रोमो आ गया.

हाइलाइट्स

  • ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का प्रोमो रिलीज हुआ.
  • शो 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर शुरू होगा.
  • स्मृति ईरानी तुलसी विरानी के किरदार में दिखेंगी.

मुंबई. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का प्रोमो आखिरकार आ ही गया. इसके साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. यह शो 29 जुलाई से रात 10.30 बजे स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर शुरू होगा. स्मृति ईरानी, एकता कपूर, स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इसमें स्मृति ईरानी अपने तुलसी विरानी वाले किरदार में दिख रही हैं. बता रहे हैं कि उन्हें आना ही था, ऑडियंस के साथ 25 साल का रिश्ता जो है.

सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? 25 साल के बाद, तुलसी विरानी लौट रही है, एक नई कहानी के साथ! हैशटैग क्योंकि सास भी कभी बहु थी एक बार फिर तैयार है हर घर का हिसा बनने के लिए. क्या आप भी तैयार हो?

प्रोमो की शुरुआत एक ढाबे से होती है, जहां एक फैमिली खाना खा रही है. ढाबे में टीवी पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का टाइटल ट्रैक सुनाई देता है. फैमिली इस पर चर्चा करने लगती है. फिर स्मृति ईरानी के शो में वापसी को लेकर चर्चा करते हैं. फैमिली का एक सदस्य स्मृति ईरानी के पॉलिटिक्स में बिजी रहने की बात करता है, तो दूसरा कहता है कि वह दोनों मैनेज कर लेंगी.

फिर एक दरवाजा खुलता है. आंगन में तुलसी का पौधा और एक तांबे का लौटा नजर आता है. स्मृति ईरानी की झलक दिखाई देती है. वह लौटा उठाकर तुलसी में जल चढ़ाते हुए कहती हैं- ‘जरूर आऊंगी. क्योंकि हमारा 25 सालों का रिश्ता जो है. वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का.” वह आखिरी में हाथ जोड़ती हैं.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का प्रोमो आउट, तुलसी को जल चढ़ाते दिखीं स्मृति

[ad_2]
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का प्रोमो आउट, तुलसी को जल चढ़ाते दिखीं स्मृति ईरानी, जानें कब-कहां देख सकेंगे ये शो

Watch: Texas flash flood, Modi in BRICS & Himachal flash flood | Newswrap Today World News

Watch: Texas flash flood, Modi in BRICS & Himachal flash flood | Newswrap Today World News

विराट का ‘डैशिंग’ लुक, अनुष्का लग रहीं ब्यूटीफुल, इस अंदाज में विम्बलडन का लुत्फ उठाते दिखे Today Sports News

विराट का ‘डैशिंग’ लुक, अनुष्का लग रहीं ब्यूटीफुल, इस अंदाज में विम्बलडन का लुत्फ उठाते दिखे Today Sports News