in

क्या Telegram से है सुरक्षा को खतरा? यहां लग चुका है बैन, जानें पूरा मामला Today Tech News

क्या Telegram से है सुरक्षा को खतरा? यहां लग चुका है बैन, जानें पूरा मामला Today Tech News

[ad_1]

रूस के दो क्षेत्रों में Telegram को ब्लॉक कर दिया गया है. यहां के डिजिटल डेवलपमेंट मंत्री ने बताया कि ऐसी चिंताएं हैं कि इस ऐप को दुश्मनों द्वारा यूज किया जा सकता है. इसलिए दक्षिणी रूस के मुस्लिम बहुल इलाकों दागिस्तान और चेचेन्या में इस ऐप को ब्लॉक किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में यह फैसला वापस लिया जा सकता है. हालांकि, इस दौरान उसने लोगों से दूसरी सोशल मीडिया ऐप्स यूज करने को कहा है. 

पुरानी घटना का दिया गया हवाला

दागिस्तान के डिजिटल डेवलपमेंट मंत्री युरी गेमजातेव ने कहा कि टेलीग्राम को आमतौर पर दुश्मनों द्वारा यूज किया जाता है. मखाचकाला एयरपोर्ट पर हुए दंगे इसका एक उदाहरण है. बता दें कि अक्टूबर, 2023 में हुए इन दंगों में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी इजरायल से आ रहे एक विमान पर अटैक करने के लिए एयरपोर्ट में घुस आए थे. राहत की बात यह रही कि इसमें किसी यात्री को चोट नहीं आई. इसके बाद प्रशासन ने कड़ाई बरतते हुए कई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. इस दंगे की शुरुआत एक टेलीग्राम चैनल से हुई थी, जिसमें हिंसा के लिए लोगों को उकसाया गया था.

टेलीग्राम ने की थी हिंसा की निंदा

टेलीग्राम ने एयरपोर्ट पर हुए दंगों की निंदा करते हुए कहा था कि वह संबंधित चैनल को ब्लॉक करने जा रही है. अब स्थानीय प्रशासन के बैन लगाने के फैसले पर टेलीग्राम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि दुनियाभर में लगभग एक अरब यूजर वाली टेलीग्राम ऐप के फाउंडर Pavel Durov का जन्म रूस में हुआ था. रूस ने 2018 में भी टेलीग्राम पर बैन लगाने की कोशिश की थी, लेकिन यह फैसला लागू नहीं हो पाया. इसके बाद रूसी सरकार ने टेलीग्राम पर यूजर्स डेटा सौंपने का भी दबाव बनाया था. 

ये भी पढ़ें-

iPhone यूजर्स हो जाएं Alert! Scammers ने ढूंढा ठगी करने का नया तरीका, ऐसे रहें सावधान

[ad_2]
क्या Telegram से है सुरक्षा को खतरा? यहां लग चुका है बैन, जानें पूरा मामला

महिलाओं को शिक्षा का अधिकार सावित्रीबाई फुले की देन : वाइस चेयरमैन Latest Haryana News

महिलाओं को शिक्षा का अधिकार सावित्रीबाई फुले की देन : वाइस चेयरमैन Latest Haryana News

2047 तक हम विकसित देश बनाना चाहते हैं, बाबा का आशीर्वाद मिलेगा : सांसद धर्मवीर सिंह Latest Haryana News

2047 तक हम विकसित देश बनाना चाहते हैं, बाबा का आशीर्वाद मिलेगा : सांसद धर्मवीर सिंह Latest Haryana News