in

क्या IPL के मैच बेंगलुरु में नहीं होंगे: कमेटी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सवाल उठाए थे; पास करना होगा फिटनेस टेस्ट Today Sports News

क्या IPL के मैच बेंगलुरु में नहीं होंगे:  कमेटी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सवाल उठाए थे; पास करना होगा फिटनेस टेस्ट Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

2025 में पहली बार IPL जीतने वाली टीम RCB का होमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम है।

IPL के मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है। स्टेडियम में दोबारा मैच कराने से पहले विशेषज्ञों से सुरक्षा मंजूरी और फिटनेस टेस्ट दोनों पास करना जरूरी होगा।

विमेंस वर्ल्ड कप के समय जस्टिस डी’कुन्हा कमेटी ने भी इस ग्राउंड को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित बताया था। इस साल RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीत के बाद स्टेडियम में विक्ट्री परेड हुई थी। लेकिन उसके बाहर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

3 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहला IPL फाइनल जीता था।

3 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहला IPL फाइनल जीता था।

कमेटी ने स्टेडियम में खामियां बताई स्टेडियम में 4 जून को हुई भगदड़ के बाद इस घटना की जांच के लिए जस्टिस जॉन माइकल डी’कुन्हा की अगुआई में एक कमेटी बनाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट में स्टेडियम से जुड़ी कई कमियां सामने आईं। रिपोर्ट में कहा गया कि-

  • स्टेडियम की मौजूदा संरचना बड़े आयोजनों के लिए सुरक्षित नहीं है।
  • एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एंट्री और एग्जिट गेट पर्याप्त नहीं हैं।
  • आपात स्थिति में निकासी की अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली प्लानिंग मौजूद नहीं है।
  • स्टेडियम के आसपास की सड़कें बेहद भीड़भाड़ वाली हैं, जिससे आपात हालात में मूवमेंट कठिन हो जाता है।
  • पार्किंग बेहद कम है, जिससे ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण बिगड़ता है।

इस रिपोर्ट के बाद ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के मैच भी बेंगलुरु से हटाकर नवी मुंबई में कराए गए। वहीं घरेलू टी-20 लीग महाराजा टी-20 ट्रॉफी को भी बेंगलुरु की जगह मैसूर में शिफ्ट करना पड़ा था।

4 जून को IPL में 18 साल बाद RCB के जीतने पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी।

4 जून को IPL में 18 साल बाद RCB के जीतने पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी।

फिटनेस टेस्ट पास करना होगा अब बड़ा सवाल यह है कि क्या IPL 2026 में बेंगलुरु को अपने होम मैच मिल पाएंगे? कर्नाटक सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को फिटनेस टेस्ट पास करने का आदेश दिया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को नोटिस भेजा है। KSCA को NABL-प्रमाणित विशेषज्ञों से स्टेडियम की स्ट्रक्चरल सेफ्टी रिपोर्ट जमा करनी होगी।

विशेषज्ञ के सुरक्षित बताने के बाद ही मैच हो पाएंगे स्टेडियम में IPL मैच तभी हो पाएंगे, जब विशेषज्ञ इसकी संरचना को पूरी तरह सुरक्षित घोषित करेंगे। अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हुआ, तो RCB को अपने घरेलू मुकाबले बेंगलुरु के बाहर खेलने पड़ सकते हैं।

IPL की शुरुआत 15 मार्च से हो सकती है IPL 2026 की शुरुआत 15 मार्च से होने की संभावना है, जबकि फाइनल 31 मई को खेला जा सकता है। इससे पहले 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन आयोजित होगी।

बेंगलुरु में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत जून में RCB की पहली IPL जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास भगदड़ मच गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को RCB की विक्ट्री सेरेमनी के दौरान भगदड़ मच गई थी।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को RCB की विक्ट्री सेरेमनी के दौरान भगदड़ मच गई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
क्या IPL के मैच बेंगलुरु में नहीं होंगे: कमेटी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सवाल उठाए थे; पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

नवंबर में ₹1.70 लाख करोड़ का GST कलेक्शन:  अक्टूबर की तुलना में ₹26 हजार करोड़ घटा; पिछले महीने GST से ₹1.96 लाख करोड़ जुटाए थे Business News & Hub

नवंबर में ₹1.70 लाख करोड़ का GST कलेक्शन: अक्टूबर की तुलना में ₹26 हजार करोड़ घटा; पिछले महीने GST से ₹1.96 लाख करोड़ जुटाए थे Business News & Hub

WhatsApp का कमाल! अब बिना सुने किसी भी Voice Message को ऐसे पढ़ सकेंगे, ट्रिक जानकर दंग रह जाएंगे Today Tech News

WhatsApp का कमाल! अब बिना सुने किसी भी Voice Message को ऐसे पढ़ सकेंगे, ट्रिक जानकर दंग रह जाएंगे Today Tech News