in

क्या Android और iPhone यूजर्स से अलग-अलग किराया वसूलती है Uber? कंपनी ने बता दिया सच Today Tech News

क्या Android और iPhone यूजर्स से अलग-अलग किराया वसूलती है Uber? कंपनी ने बता दिया सच Today Tech News

[ad_1]

अगर आप सोशल मीडिया पर हैं तो जरूर सुना होगा कि कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर अलग-अलग फोन के हिसाब से किराया चार्ज करती है. उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी राइड को आईफोन से बुक करेंगे तो वह महंगी पड़ेगी, जबकि वही राइड एंड्रॉयड फोन से बुक करने पर सस्ती रहती है. कई लोग स्क्रीनशॉट शेयर कर भी ऐसे मामले दुनिया के सामने लाते रहे हैं. अब इन आरोपों पर उबर का जवाब आया है.

पहले मामला समझें

एक्स पर @seriousfunnyguy हैंडल वाले यूजर ने एक फोटो शेयर की. इसमें एंड्रॉयड फोन में राइड का किराया 290 रुपये दिख रहा है, जबकि आईफोन पर यह 342 रुपये दिखा रहा है. इसके साथ यूजर ने लिखा कि पिकअप पॉइंट, डेस्टिनेश और समय एक ही है, लेकिन 2 अलग फोन्स पर 2 प्रकार का किराया दिख रहा है. मेरे साथ यह हमेशा होता है, जब मुझे मेरी बेटी के फोन से अधिक किराया दिखता है. इसलिए मैं अधिकतर समय अपनी बेटी से ही उबर बुक करने को कहता हूं. क्या किसी और के साथ भी ऐसा होता है?

इसके कमेंट में कई यूजर्स ने उनकी बातों से सहमति जताई और उन्हें कुछ मजाकिया सुझाव भी दिए. कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर कोई उबर ज्यादा इस्तेमाल करता है तो उसे किराया ज्यादा दिखता है. 

उबर ने इस पर क्या जवाब दिया?

इस पोस्ट पर उबर का भी जवाब आया है. कंपनी ने अपने रिप्लाई में लिखा कि दो यात्राओं में कई अंतर होते हैं, जिससे किराया प्रभावित होता है. इनमें पिकअप प्वाइंट, ETA और ड्रॉप ऑफ प्वाइंट अलग-अलग होते हैं, जिससे किराये में अंतर आ जाता है. उबर राइडर के फोन की कंपनी देखकर किराये को तय नहीं करती है. 
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि वह अनुमानित दूरी और ट्रिप के समय के आधार पर किराया निर्धारित करती है. ये अनुमान डिमांड पैटर्न और ट्रैफिक जैसे फैक्टर्स के चलते बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

iPhone और Samsung के महंगे फोन्स में भी नहीं मिलते चाइनीज फोन के ये फीचर्स, बढ़ने लगी डिमांड



[ad_2]
क्या Android और iPhone यूजर्स से अलग-अलग किराया वसूलती है Uber? कंपनी ने बता दिया सच

गौतम अडानी की इस कंपनी के शेयर्स नए साल में देंगे 150 फीसदी का बंपर रिटर्न! जानें स्टॉक का नाम Business News & Hub

गौतम अडानी की इस कंपनी के शेयर्स नए साल में देंगे 150 फीसदी का बंपर रिटर्न! जानें स्टॉक का नाम Business News & Hub

Charkhi Dadri News: आठ माह में डिपो की 9 बसें हुईं कंडम, नई एक भी नहीं मिली…  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: आठ माह में डिपो की 9 बसें हुईं कंडम, नई एक भी नहीं मिली… Latest Haryana News