in

क्या 90 दिन की सिम कार्ड वैलिडिटी को लेकर आया है कोई नया आदेश? TRAI ने जारी किया स्पष्टीकरण Today Tech News

क्या 90 दिन की सिम कार्ड वैलिडिटी को लेकर आया है कोई नया आदेश? TRAI ने जारी किया स्पष्टीकरण Today Tech News

[ad_1]

पिछले कुछ दिनों से सिम कार्ड वैलिडिटी को लेकर टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के एक आदेश की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि TRAI के नए आदेश के बाद बिना रिचार्ज किए भी 90 दिनों तक सिम कार्ड एक्टिव रहेगा. अब टेलीकॉम रेगुलेटर की तरफ से इन दावों का खंडन किया गया है. TRAI ने इन दावों को भ्रामक बताते हुए कहा है कि इस संबंध में कोई भी नए नियम जारी नहीं किए गए हैं. आइये पूरा मामला जानते हैं.

11 साल पुराना है नियम- TRAI

TRAI ने कहा है कि उसने सिम कार्ड वैलिडिटी को लेकर कोई नए नियम जारी नहीं किए हैं और मौजूदा नियम 11 सालों से चले आ रहे हैं. इन नियमों के तहत अगर किसी प्रीपेड ग्राहक के अकाउंट में कोई राशि मौजूद है तो यूज नहीं करने पर 90 दिनों बाद उसका कनेक्शन डिएक्टिवेट नहीं किया जा सकता. 

कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान की समीक्षा करेगी TRAI

TRAI ने अपने बयान में हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से लॉन्च किए गए रिचार्ज प्लान्स की समीक्षा करने की बात भी कही है. दरअसल, रेगुलेटर ने इन कंपनियों को केवल कॉलिंग और SMS वाले प्लान लॉन्च करने का आदेश दिया था. 2G यूजर्स और नंबर पर डेटा यूज नहीं करने वाले ग्राहकों को राहत देने के लिए यह आदेश दिया गया था. इसका असर करीब 15 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा. 

कंपनियों ने मौजूदा प्लान से ही खत्म कर दिया डेटा

निजी टेलीकॉम कंपनियों ने TRAI के आदेश का पालन करते हुए कुछ रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. हालांकि, इन कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स की कीमत करने की बजाय मौजूदा प्लान से अन्य बेनेफिट खत्म करते हुए उसी प्लान को वॉइस-ओनली प्लान में बदल दिया है. इसे देखते हुए TRAI ने कहा है कि वह नियमों के आधार पर इनकी समीक्षा करेगी.

ये भी पढ़ें-

#

Airtel-Jio के बाद Vi ने भी लॉन्च किया वॉइस-ओनली प्लान, तीनों में से किस कंपनी का रिचार्ज सबसे सस्ता? देखें लिस्ट

[ad_2]
क्या 90 दिन की सिम कार्ड वैलिडिटी को लेकर आया है कोई नया आदेश? TRAI ने जारी किया स्पष्टीकरण

#
आम आदमी पार्टी पर नड्डा का जोरदार हमला, कहा- आप ने 10 साल में तोड़े भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड Politics & News

आम आदमी पार्टी पर नड्डा का जोरदार हमला, कहा- आप ने 10 साल में तोड़े भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड Politics & News

ट्रंप के सबसे अहम फैसले को अमेरिकी अदालत ने दिया बड़ा झटका, “सिटिजनशिप ऑर्डर” पर लगाई रोक – India TV Hindi Today World News

ट्रंप के सबसे अहम फैसले को अमेरिकी अदालत ने दिया बड़ा झटका, “सिटिजनशिप ऑर्डर” पर लगाई रोक – India TV Hindi Today World News