[ad_1]
<p style="text-align: justify;">अब गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बढ़ते तापमान के साथ सभी के घरों में कूलर, AC से लेकर फ्रिज तक का इस्तेमाल होने लगा है. ठंडा पानी पीना हो या खाना खराब होने से बचाना हो, फ्रिज गर्मियों के मौसम में सबसे बड़ा सहारा होता है. हालांकि फ्रिज को लेकर कई सवाल भी लोगों के मन में होते हैं. ऐसा ही एक सवाल है कि क्या फ्रिज को दिन में कुछ घंटों को लिए बंद कर देना चाहिए या लगातार यह चलता रहे तो दिक्कत नहीं है. आइए इस सवाल का जवाब ढ़ूंढते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">फ्रिज को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय होती है. कुछ का कहना है कि फ्रिज को दिन में कुछ देर के लिए बंद कर देना चाहिए क्योंकि लगातार अगर फ्रिज चलती रहती है तो मोटर खराब हो जाता है और फिर उसे ठीक करवाने में बहुत खर्चा आता है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फ्रिज को हर दिन नहीं बल्कि हफ्ते में एक बार बंद कर देना चाहिए और यही काफी है. अब आप कंफ्यूज हो रहे होंगे क‍ि सही क्‍या है? चलिए आपको बताते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है सही जवाब</strong><br />इसका जवाब यह है कि न आपको हर दिन फ्रिज को बंद करना है न हफ्ते में एक बार, क्योंकि आजकल फ्रिज को इस तरह ड‍िजाइन किया जाता है क‍ि वो ऑप्‍ट‍िमम टेम्‍परेचर को बनाए रखते हैं. रेफ्रिजरेटर को बंद करने की आवश्यकता नहीं होती है.</p>
<p style="text-align: justify;">हां अगर आप इसकी सफाई कर रहे हैं तो इसे बंद कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपके फ्रिज के मोटर पर लगातार फ्रिज चलने से कोई असर नहीं होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">आधुनिक रेफ्रिजरेटर को तापमान बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार चालू और बंद करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसलिए उन्हें मैन्युअल रूप से बंद और चालू करने की कोई जरूरत नहीं है.</p>
[ad_2]
क्या 24 घंटे फ्रिज लगातार चलने से मोटर हो जाती है खराब? 1 घंटे करना चाहिए बंद या नहीं
in Tech
क्या 24 घंटे फ्रिज लगातार चलने से मोटर हो जाती है खराब? 1 घंटे करना चाहिए बंद या नहीं Today Tech News
