in

क्या होती है बच्चों को लगाई जाने वाली पेनलेस वैक्सीन, जानें इसके फायदे और नुकसान Health Updates

क्या होती है बच्चों को लगाई जाने वाली पेनलेस वैक्सीन, जानें इसके फायदे और नुकसान Health Updates

[ad_1]

Painless Vaccine : सुई का नाम सुनते ही दिल बैठ जाता है. खासक बच्चों के चेहरे पर डर साफ देखने को मिलता है. वैक्सीन लगवाने के नाम पर ही उनका मन खौफ से भर जाता है लेकिन अब जमाना बदल रहा है. साइंस ने ऐसी वैक्सीन भी खोज निकाली है, जिससे दर्द नहीं होता है. यह पेनलेस वैक्सीन यानी बिना दर्द वाला टीका होता है.

पेनलेस वैक्सीन नई टेक्नोलॉजी से बनी वो खास वैक्सीन होती है जो बिना दर्द बच्चों को इम्युनिटी देती है. 24-30 अप्रैल तक वर्ल्ड वैक्सीनेशन वीक (World Immunization Week 2025) मनाया जाएगा. इस मौके पर आइए जानते हैं पेनलेस वैक्सीन क्या होती है, किसे दी जाती है, इसके फायदे क्या हैं…

पेनलेस वैक्सीन क्या होती है

पेनलेस वैक्सीन वो टीके होते हैं जिन्हें शरीर में बिना ज्यादा दर्द या जलन के लगाया जाता है. इनका फॉर्मूला ऐसा होता है कि नीडल (सुई) लगने पर न के बराबर चुभन होती है और शरीर में सूजन या दर्द भी बहुत कम होता है. कुछ पेनलेस वैक्सीन लिक्विड के तौर पर नाक या मुंह से दी जाती हैं यानी ये नो-नीडल वैक्सीन होती हैं. हालांकि सभी वैक्सीन के पेनलेस नहीं होते हैं, लेकिन लगातार रिसर्च हो रही है ताकि  ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन को पेनलेस बनाया जा सके.

पेनलेस वैक्सीन के फायदे

1. बच्चों को टीका लगवाने में सबसे ज्यादा डर लगता है. पेनलेस वैक्सीन से ये डर काफी हद तक कम हो जाता है. यह बच्चों के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

2. आम वैक्सीन के बाद कई बार हाथ में सूजन, लालपन या तेज दर्द हो जाता है. पेनलेस वैक्सीन से ऐसा बहुत कम होता है.

3. कुछ वैक्सीन के बाद हल्का बुखार या शरीर में थकान महसूस होती है. पेनलेस वैक्सीन से ये लक्षण बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.

4. नीडल फोबिया यानी सुई का डर बहुत आम होता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए. पेनलेस वैक्सीन इस डर को दूर करने में मदद करती है.

5. जब वैक्सीन पेनलेस (Painless) होती है तो लोग खुद भी लगवाने में हिचकिचाते नहीं हैं. इससे हेल्थ सिस्टम पर भी अच्छा असर पड़ता है.

पेनलेस वैक्सीन किन बीमारियों के लिए मिलती है

DTP वैक्सीन बच्चों में डिप्थीरिया, टेटनस और काली खांसी के लिए.

पोलियो ड्रॉप्स (ओरल वैक्सीन)

फ्लू शॉट्स के कुछ वर्जन

कुछ नेजल स्प्रे फॉर्म वैक्सीन

क्या पेनलेस वैक्सीन असरदार होती हैं

एक्सपर्ट्स के अनुसार, पेनलेस वैक्सीन का असर भी उतना ही होता है जितना नॉर्मल वैक्सीन का. अंतर सिर्फ इनता है कि ये कम दर्द वाली होती है और रिएक्शन का खतरा कम होती है. कई डॉक्टर्स पेनलेस वैक्सीन को बच्चों के लिए अच्छा मानते हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें : बार-बार प्यास लगती है? कहीं ये बड़ी बीमारी का अलार्म तो नहीं

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

#

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
क्या होती है बच्चों को लगाई जाने वाली पेनलेस वैक्सीन, जानें इसके फायदे और नुकसान

नतीजों के बाद HCL टेक का शेयर 7% चढ़ा:  जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को ₹4,309 करोड़ का मुनाफा, इस साल 17% गिरा है शेयर Business News & Hub

नतीजों के बाद HCL टेक का शेयर 7% चढ़ा: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को ₹4,309 करोड़ का मुनाफा, इस साल 17% गिरा है शेयर Business News & Hub

Hisar News: ब्यूटी पार्लर संचालिका से ठगे 33 हजार रुपये  Latest Haryana News

Hisar News: ब्यूटी पार्लर संचालिका से ठगे 33 हजार रुपये Latest Haryana News