in

क्या होता है Egg Freezing, जानें टीना दत्ता ने क्यों किया सपोर्ट Health Updates

क्या होता है Egg Freezing, जानें टीना दत्ता ने क्यों किया सपोर्ट Health Updates

[ad_1]

Egg Freezing : टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने (Tina Datta) बताया कि उनके मम्मी-पापा चाहते हैं कि वह सेरोगेसी से मां बन जाएं. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बाद अब उनकी तरफ से एग फ्रीजिंग की बात की गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि 20 साल की लड़कियों को अपने एग फ्रीज करवा लेने चाहिए. क्योंकि उस समय एग काफी फर्टाइल होते हैं और सही मात्रा में मिलती है. उन्होंने 35 साल तक हर उम्र की महिलाओं के लिए इसे जरूरी बताया. ऐसे में आइए जानते हैं एज फ्रीजिंग क्या है और इसकी सही उम्र क्या है…

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

एग फ्रीजिंग क्या है

एग फ्रीजिंग (Egg Freezing) को ओओसाइट क्रायोप्रिजर्वेशन भी कहा जाता है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जहां एक महिला के एग निकाले जाते हैं, फ्रीज किए जाते हैं और फ्यूचर में प्रेगनेंसी के लिए इस्तेमाल के लिए स्टोर किए जाते हैं. यह महिलाओं को प्रेगनेंसी के लिए तैयार होने तक अपनी रिप्रोडक्शन कैपसिटी बनाए रखनेमें मदद करता है. 

एग फ्रीजिंग कैसे होता है

सबसे पहले महिला को एक फर्टिलिटी एक्सपर्ट की सलाह लेना होता है. इसके बाद, महिला को हार्मोनल इलाज दिया जाता है ताकि एग प्रोडक्शन बढ़ सके. फिर इस एग की जांच की जाती है. 

जब एग तैयार होते हैं, तो उन्हें शरीर से निकाला जाता है. इसके बाद एग को फ्रीज किया जाता है, जिन्हें स्टोर किया जाता है.

एग फ्रीज करने की सही उम्र क्या है

एक्सपर्ट्स के अनुसार, एग फ्रीज करने की सबसे अच्छी उम्र अक्सर 30 से 34 साल तक होती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि एग की क्वॉलिटी और क्वॉन्टिटी आमतौर पर शुरुआती से लेकर 30 की एज तक अधिक होती है, जिससे कंसीव करने की संभावना बढ़ सकती है. जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है खासकर 35 साल के बाद इनमें गिरावट आने लगती है.

क्या 20 की उम्र में एग फ्रीज करना चाहिए

#

एग फ्रीजिंग कितना सेफ

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आमतौर पर एग को फ्रीज़ करना सेफ होता है. इसके कुछ हल्के साइड इफेक्ट्स होते हैं जैसे सूजन या हार्मोन थेरेपी के कारण मूड में बदलाव. इसके रिस्क काफी कम हैं. यही कारण है कि एज फ्रीजिंग की काफी डिमांड है.

एज फ्रीजिंग का खर्चा कितना आता है

एक्सपर्ट्स के अनुसार, एज फ्रीजिंग का खर्चा सालाना 1.5 लाख से लेकर 2.5 लाख तक हो सकता है. इसकी कॉस्ट अलग-अलग सेंटर के हिसाब से हो सकता है. हालांकि, इसे कितने समय के लिए रखा जाता है, इससे भी अंडा फ्रीजिंग का कवर बढ़ सकता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

#

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
क्या होता है Egg Freezing, जानें टीना दत्ता ने क्यों किया सपोर्ट

Netanyahu says ICC warrant against him won’t stop Israel from defending itself Today World News

Netanyahu says ICC warrant against him won’t stop Israel from defending itself Today World News

प्रत्यर्पण से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तहव्वुर राणा:  26/11 के आतंकी के पास अब आखिरी मौका, मुंबई हमले की फंडिंग का आरोप Today World News

प्रत्यर्पण से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तहव्वुर राणा: 26/11 के आतंकी के पास अब आखिरी मौका, मुंबई हमले की फंडिंग का आरोप Today World News