[ad_1]
ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के चलते उनका निधन 88 साल की उम्र में 21 अप्रैल को हुआ. पोप का निधन सेरेब्रल स्ट्रोक, कोमा और उसके बाद हार्ट फेलियर से हुई. इससे पहले पोप निमोनिया से पीड़ित थे, इसकी वजह ये काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे. आइए जानते हैं कि क्या है दिमाग की ये बीमारी सेरेब्रल स्ट्रोक?
क्या है सेरेब्रल स्ट्रोक?
सेरेब्रल स्ट्रोक एक ऐसी स्थिति है, जब दिमाग में खून पहुंचाने वाली नस में रुकावट आ जाती है या फट जाती है. इस वजह से दिमाग के किसी हिस्से को सही मात्रा में ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं मिल पाते. जब दिमाग को खून नहीं मिलता तो वहां की कोशिकाएं मरने लगती हैं.इसे सेरेब्रल वैस्कुलर एक्सीडेंट या ब्रेन अटैक भी कहते हैं. सेरेब्रल स्ट्रोक दो तरह का होता है.
इस्केमिक स्ट्रोक- इस स्थिति में दिमाग में खून का थक्का बना जाता है जिससे खून का प्रवाह कम हो जाता है.
रक्तस्रावी स्ट्रोक– इस स्थिति में खून वाहिका फट जाती हैं और दिमाग को पूरी तरह से डैमेज कर देता है.
सेरेब्रल स्टोन के लक्षण –
सेरेब्रल स्ट्रोक एक गंभीर स्थिति है, जिसमें दिमाग में खून का बहाव रुक जाता है. इसके लक्षण अचानक शुरू होते हैं.
- चेहरे का एक तरफ झुक जाना- इससे इंसान का चेहरा एक तरह झुका हुआ दिखाई देता है और समय पर इलाज न होने पर उसकी मौत भी हो सकती है.
- हाथ-पैर में कमजोरी- इसमें शरीर के एक साइड में काफी दर्द होने लगता है.
- बोलने में कठिनाई – सेरेब्रल स्टोन में आवाज साफ नहीं निकलती है. बोलने पर शब्द सही से नहीं निकलते हैं.
- दूसरों की बात न समझ पाना– इसमें अचानक समझने की शक्ति कमजोर हो जाती है. सामने वाला शख्स क्या बोल रहा है वह समझ ही नहीं है.
- दृष्टि संबंधी समस्या- इस स्थिति में व्यक्ति को एक या फिर दोनों आंखों से धुंधला दिखाई देने लगता है. या फिर उसे दिखाई देना ही बंद हो जाता है.
- संतुलन खोना – इसमें इंसान को धीरे धीरे चलने में परेशानी या चक्कर आने लगते हैं.
अक्सर लोग सेरेब्रेक स्टोन को हल्के में ले लेते हैं. इसे आम समस्या समझकर छोड़ भी देते हैं. अगर आपको भी ऐसे कुछ लक्षण नजर आ रहे हैं तो इस गंभीर समस्या से बचने के लिए डॉक्टर को तुरंत दिखना चाहिए, नहीं तो आपकी जान भी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- आतंकी हमले का ट्रामा हो सकता है बेहद खतरनाक, ऐसे रखें अपनों का खयाल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
क्या होता है सेरेब्रल स्ट्रोक, जान लीजिए दिमाग की इस घातक बीमारी के लक्षण


