in

क्या होता है जब कोई पक्षी विमान से टकराता है…साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश – India TV Hindi Today World News

क्या होता है जब कोई पक्षी विमान से टकराता है…साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : PTI
विमान और पक्षियों के टक्कर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

Plane Crash: विमानों से पक्षियों का टकराना अब आम बात हो चुकी है, लेकिन यह कई बार इतना अधिक खतरनाक हो सकता है, जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। “इसे बर्ड हिट” भी कहते हैं। जब कोई विमान किसी पक्षी से टकराता है तो उसे बर्ड हिट या बर्ड स्ट्राइक की संज्ञा दी जाती है। बर्ड हिट की ताजा घटना ने दक्षिण कोरिया में 124 लोगों की जान ले ली है। रविवार को सुबह दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर एक विमान हवा में पक्षी से टकराने के बाद लैंडिंग करते वक्त लैंडिंग गियर फेल होने से दीवार से टकराकर बम के गोले में बदल गया। इससे यात्रियों के परखच्चे उड़ गए। आइये आपको बताते हैं कि इतना बड़ा विमान आखिर पक्षी जैसी छोटी वस्तु का टक्कर क्यों नहीं सहन कर पाता?

किसी विमान पर पक्षियों के हमले का मामला सबसे पहले 1905 में रिपोर्ट किया गया था। ओहियो में ओरविल राइट ने एक मकई के खेत के ऊपर से उड़ान भरते विमान में पक्षी की टक्कर होने की रिपोर्ट दी थी। इसके बाद से विश्व भर में पक्षियों के टक्कर की सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं पक्षियों के टक्कर से विश्व भर में 250 से ज्यादा विमान नष्ट हो चुके हैं। कई बार पक्षियों के टक्कर से विमान को कुछ नहीं होता। मगर कई बार विमान के इंजन में इससे आग तक लग सकती है और उसे इमरजेंसी लैंडिंग को मजबूर होना पड़ सकता है। इससे यात्रियों की जान को जोखिम हो सकता है। अमेरिका के फेडरल सिविल एविएशन की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में 17 हजार से ज्यादा पक्षियों के विमान पर हमले रिपोर्ट किए गए। 

किस ऊंचाई तक टकराते हैं पक्षी

विमान से पक्षियों के टकराने की घटनाएं अक्सर एयरपोर्ट के आसपास ही खासकर उस वक्त होती हैं, जब विमान लैंडिंग करने वाला होता है या उड़ान भरने वाला होता है। इस दौरान विमान कम ऊंचाई पर होता है, लिहाजा पक्षी आकर अक्सर उससे टकरा जाते हैं। 90 फीसदी बर्ड हिट की घटनाएं एयरपोर्ट के करीब ही होती हैं। बाकि 10 फीसदी घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं। 

#

पक्षी के टकराने से विमान को क्या नुकसान हो सकता है

पक्षियों का विमान से टकराना कई बार कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, मगर कई बार वह बहुत अधिक घात हो सकता है। पक्षी के टकराने से विमान का इंजन अचानक बंद हो सकता है। कई बार इंजन पूरी तरह फेल हो सकता और उसमें आग तक लग सकती है। पक्षियों के ज्यादातर हमले सूर्योदय या सूर्यास्त के समय होते हैं। जब पक्षियों की संख्या आसमान में बढ़ने लगती है। कई बार रडार से पक्षियों के झुंड पर नजर रखते हैं। पायलटों को इससे सतर्क रहने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है। मगर जब कोई एक पक्षी अचानक विमान के सामने आ जाता है तो इससे यात्रियों की जान को आफत हो सकती है। इससे बचने के लिए कई विमान निर्माता टर्बोफैन इंजन का इस्तेमाल करते हैं। पक्षियों की टक्कर से विमान के पंखे का ब्लेड अक्सर क्षतिग्रस्त हो जाता है और इससे इंजन फेल होने या उसमें आग लगने की घटना हो जाती है। 

Latest World News



[ad_2]
क्या होता है जब कोई पक्षी विमान से टकराता है…साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश – India TV Hindi

#
जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी – India TV Hindi Today Sports News

जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी – India TV Hindi Today Sports News

Elon Musk vows to ‘go to war’ to defend H-1B visa programme; Trump sides with him Today World News

Elon Musk vows to ‘go to war’ to defend H-1B visa programme; Trump sides with him Today World News