in

क्या है वो मामला, जिसमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई की गिरफ्तारी हुई, हिमाचल से भी है कनेक्शन Haryana News & Updates

क्या है वो मामला, जिसमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई की गिरफ्तारी हुई, हिमाचल से भी है कनेक्शन Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Cricketer Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग को चंडीगढ़ पुलिस ने 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया है. कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर 10 मार्च …और पढ़ें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस का केस चल रहा है.

चंडीगढ़. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग को को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग और उसके साथियों पर चेक बाउंस का मामला 2023 में दर्ज किया गया था और अब पुलिस ने उसे चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया है.

दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस का केस चल रहा है. इस केस का हिमाचल प्रदेश का कनेक्शन बद्दी से हैं, जिसमें कंपनी श्री नैना प्लास्टिक ने दिल्ली की जाल्टा फूड एंड बेवरेजेस और उनके तीन डायरेक्टर्स विनोद सहवाग, विष्णु मित्तल और सुधीर मल्होत्रा के खिलाफ किया हुआ है.

केस में पिछले साल लोअर कोर्ट ने विनोद सहवाग समेत तीनों डायरेक्टर्स को बतौर आरोपी कोर्ट में पेश होने के लिए समन किए थे,   लेकिन अब उन्होंने कोर्ट के समनिंग ऑर्डर के खिलाफ सेशंस कोर्ट में रिवीजन पिटीशन फाइल कर दी है.

सहवाग के भाई ने रिवीजन पिटीशन में कहा कि उन्हें आरोपी बनाए जाने का फैसला गलत है. वे इस कंपनी में न तो डायरेक्टर हैं और न ही इंप्लॉई हैं और उनका कंपनी के डे-टू-डे अफेयर्स में भी कोई रोल नहीं है. 2023 के इस मामले में अब वीरेंद्र सहवाग के भाई की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में कंपनी से कुछ मैटीरियल सप्लाई का ऑर्डर दिया गया था और इस ऑर्डर की कीमत 7 करोड़ रुपये थी. इस ऑर्डर के एवज में जून 2018 को एक-एक करोड़ के 7 बैंक चेक कंपनी को दिए गए थे. लेकिन बाद में चेक बाउंस हो गए. इसी को लेकर बाद में पुलिस के पास शिकायत दी गई थी.

10 मार्च को जमानत पर सुनवाई

गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी विनोद सहवाग को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया और यहां पर उनके अधिवक्ता की तरफ से जमानत डाली गई है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी की जमानत याचिका का विरोध किया. विनोद सहवाग की जमानत याचिका पर 10 मार्च को फैसला होगा और तब तक उन्हें जेल में रहना होगा.

homeharyana

क्या है वो मामला, जिसमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई की गिरफ्तारी हुई

[ad_2]

#
‘Picture This’ movie review: Simone Ashley and Hero Fiennes Tiffin fail to make this romantic comedy work Latest Entertainment News

‘Picture This’ movie review: Simone Ashley and Hero Fiennes Tiffin fail to make this romantic comedy work Latest Entertainment News

ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए हर महिला को जरूर कराना चाहिए ये वाला टेस्ट, नहीं होगा खतरा Health Updates

ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए हर महिला को जरूर कराना चाहिए ये वाला टेस्ट, नहीं होगा खतरा Health Updates