in

क्या है चीन की ‘विशाल दूतावास’ योजना…जिसके खिलाफ ब्रिटेन के मंत्री ने किया विरोध प्रदर्शन – India TV Hindi Today World News

क्या है चीन की ‘विशाल दूतावास’ योजना…जिसके खिलाफ ब्रिटेन के मंत्री ने किया विरोध प्रदर्शन – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
ब्रिटेन के छाया न्याय मंची रॉबर्ट जेनरिक

लंदन: ब्रिटेन ने चीन के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ब्रिटेन के कई मंत्री चीन की विशाल दूतावास योजना का विरोध कर रहे हैं। आखिर ये चीन की विशाल दूतावास योजना क्या है, जिसे लेकर ब्रिटेन में हंगामा मचा है…वह भी आपको बताएंगे। मगर पहले जान लें कि ब्रिटेन के छाया मंत्री और विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी के सांसद उन सैकड़ों प्रदर्शनकारियों में शामिल रहे, जो पूर्वी लंदन में चीन के तथाकथित ‘विशाल दूतावास’ के प्रस्तावित स्थल पर एकत्रित हुए।

छाया न्याय मंची रॉबर्ट जेनरिक, छाया सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंदहट और पूर्व टोरी नेता इयान डंकन स्मिथ शनिवार को ‘टावर ऑफ लंदन’ के पास ऐतिहासिक रॉयल मिंट कोर्ट स्थल पर हांगकांगवासियों, उइगरों और तिब्बतियों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूहों के साथ शामिल हुए। छाया मंत्री विपक्ष के सदस्य होते हैं, जो सरकार के काम की निगरानी करते हैं।

#

किस वजह से हो रहा प्रदर्शन

ब्रिटेन की मीडिया में आई खबरों के अनुसार, प्रदर्शनकारी एक बहुत बड़े नए दूतावास के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे, जिसके बारे में उन्हें डर है कि अगर इसे यूरोप में चीन के सबसे बड़े राजनयिक मिशनों में से एक के रूप में आगे बढ़ने की अनुमति दी गई तो इसका इस्तेमाल ‘‘जासूसी केंद्र’’ के रूप में किया जा सकता है। जेनरिक ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि हमारे पीछे स्थित यह ऐतिहासिक इमारत – टॉवर ऑफ लंदन के पीछे – चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का एक बड़ा दूतावास बन जाए।’’ पूर्व आवास मंत्री ने कहा, ‘‘यह गलत स्थान है। यह गलत प्रक्रिया है और यह हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है।  (भाषा)

#

Latest World News



[ad_2]
क्या है चीन की ‘विशाल दूतावास’ योजना…जिसके खिलाफ ब्रिटेन के मंत्री ने किया विरोध प्रदर्शन – India TV Hindi

IND vs ENG, 2nd ODI: LIVE मैच अचानक रोका गया, कटक में ये क्या हो गया? – India TV Hindi Today Sports News

IND vs ENG, 2nd ODI: LIVE मैच अचानक रोका गया, कटक में ये क्या हो गया? – India TV Hindi Today Sports News

रेपो रेट घटा तो बैंक भी एफडी पर इंट्रेस्ट घटाएंगे! जरूर कर डालें ये काम Business News & Hub

रेपो रेट घटा तो बैंक भी एफडी पर इंट्रेस्ट घटाएंगे! जरूर कर डालें ये काम Business News & Hub