Indian Stock Market Holiday: महाराष्ट्र की सरकार ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर 8 सितंबर 2025 को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. इस दिन मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग ईद-ए-मिलाद का जुलूस निकालेंगे, जिसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. अब चूंकि 8 सितंबर को सोमवार का दिन है इसलिए निवेशकों में इस बात को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है कि इस दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी या नहीं.
कंफ्यूजन से बचने के लिए करें ये काम
इसी कंफ्यूजन से बचने के लिए निवेशकों और शेयर बाजार के जानकारों को बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com पर 2025 में शेयर बाजार में छुट्टियों की लिस्ट देखने की सलाह दी जाती है. वेबसाइट के ऊपर, ट्रेडिंग हॉलिडेज टूलबार पर क्लिक करें और 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट देखें. इस लिस्ट में बताया गया है कि 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा 2025 का त्योहार पड़ने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार खुला रहेगा. इसका मतलब है कि एनएसई और बीएसई सोमवार को खुले रहेंगे.
सितंबर में शेयर बाजार की छुट्टियां
साल 2025 में शेयर बाजार में छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, सितंबर 2025 में शेयर बाजार की कोई छुट्टी नहीं होगी. यानी कि कोई भी कारोबारी हफ्ता छोटा नहीं होगा. NSE और BSE में सिर्फ शनिवार और रविवार की छुट्टियों को छोड़कर बाकी पूरे दिन व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलेंगी.
शेयर बाजार में 2025 में पड़ने वाली छुट्टियां
जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि सितंबर 2025 में शेयर बाजा की कोई छुट्टी नहीं होगी. अक्टूबर 2025 में शेयर बाजार में तीन दिन की छुट्टी रहेगी- 2 अक्टूबर 2025 महात्मा गांधी जयंती/दशहरा के लिए, 21 अक्टूबर 2025 दिवाली के लिए, और 22 अक्टूबर 2025 दिवाली बलिप्रतिपदा के लिए. इसके बाद, 2025 में शेयर बाजार की दो और छुट्टियां होंगी- 5 नवंबर 2025 को श्री गुरु नानक देव प्रकाश पर्व के लिए और 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी.
ये भी पढ़ें:
शेयर है या पैसों की खान? 1 लाख रुपये के बना दिए 2.8 करोड़, मोटरसाइकिल बनाती है कंपनी
Source: https://www.abplive.com/business/will-there-be-trading-in-the-stock-market-on-monday-maharashtra-government-has-declared-a-public-holiday-3008299


