in

क्या सेमीफाइनल में 4 स्पिनर्स के साथ उतरेगा भारत? कप्तान रोहित ने किया मैच से पहले बड़ा खुलासा – India TV Hindi Today Sports News

क्या सेमीफाइनल में 4 स्पिनर्स के साथ उतरेगा भारत? कप्तान रोहित ने किया मैच से पहले बड़ा खुलासा – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
रोहित शर्मा

भारत 04 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। इस दौरान उनसे इस मैच को लेकर कई तरह के सवाल पूछे गए। उसमें से सबसे बड़ा सवाल ये था कि क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी चार स्पिनर्स के साथ उतरेगी। इसका जवाब रोहित ने गोल-मोल तरीके से दिया।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका दिया। भारतीय स्पिनर्स ने उस मैच 10 में 9 विकेट लिए। इसी बीच सेमीफाइनल से पहले कप्तान रोहित ने इस बात को खारिज किया कि चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पर अतिरिक्त दबाव होगा और उनका मानना ​​है कि “जीतने का दबाव” दोनों टीमों पर बराबर होगा।

चार स्पिनर को खिलाने पर क्या बोले रोहित?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर रोहित ने कहा कि उन्हें वाकई यह सोचना होगा कि अगर वो चार स्पिनरों को खिलाना भी चाहें, तो वह उनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि रोहित वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और वह जानते हैं कि उस पिच पर क्या कारगर है और क्या नहीं। इसलिए वह इस बारे में सोचेंगे कि किस संयोजन के साथ खेलना सही रहेगा, लेकिन यह उनके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

वरुण को लेकर रोहित ने कह दी बड़ी बात

वरुण चक्रवर्ती को लेकर कप्तान ने कहा कि वरुण ने दिखाया कि वह क्या करने में सक्षम हैं। अब सही संयोजन चुनना उनका काम है। वरुण को एक मैच मिला और उन्होंने वह सब कुछ किया, जिसकी उनसे उम्मीद थी। उनमें कुछ अलग है और जब वह सही काम करते हैं तो वह बल्लेबाजों को चकमा देते हैं और 5-5 विकेट लेते हैं है। इसलिए यह उनके लिए बहुत लुभावना विकल्प है, जो एक अच्छा सिरदर्द है। उन्होंने बताया कि वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइनअप का भी आकलन करेंगे कि किस तरह के गेंदबाजी विकल्प उनके खिलाफ काम करेंगे।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: दुबई की पिच किसे करेगी मदद, ICC ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से एक दिन पहले लिया ऐसा फैसला

#

WPL 2025 Points Table: गुजरात जायंट्स ने मारी लंबी छलांग, अंक तालिका में RCB और यूपी वॉरियर्स को भारी नुकसान

 

 

 

Latest Cricket News



[ad_2]
क्या सेमीफाइनल में 4 स्पिनर्स के साथ उतरेगा भारत? कप्तान रोहित ने किया मैच से पहले बड़ा खुलासा – India TV Hindi

U.S. Senate confirms Linda McMahon to lead Education Department as Donald Trump pushes to shut it down Today World News

U.S. Senate confirms Linda McMahon to lead Education Department as Donald Trump pushes to shut it down Today World News

SpaceX scrubs Starship test flight over unspecified ship issue Today World News

SpaceX scrubs Starship test flight over unspecified ship issue Today World News