in

क्या सच में भारतीय ड्रेसिंग रूम में अनबन है? जब 10 साल पहले धोनी ने उड़ाया था मजाक; जानें Today Sports News

क्या सच में भारतीय ड्रेसिंग रूम में अनबन है? जब 10 साल पहले धोनी ने उड़ाया था मजाक; जानें Today Sports News

[ad_1]

MS Dhoni: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक-ठाक नहीं है. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अनबन का माहौल है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में जमकर बरसे. इस दौरान गौतम गंभीर ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.

भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि वह हालात के अनुसार खेलने के बजाय अपने स्वाभाविक खेल को तवज्जो दे रहे हैं. भारतीय हेड कोच का मानना है कि खिलाड़ियों को हालात के अनुसार खेलना होगा, ना कि अपने स्वाभाविक अंदाज में… हालांकि, इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन क्रिकेट फैंस को पुराने दिन याद आ गए, जब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपना आखिरी सीरीज खेल रहे थे.

‘हां, विराट कोहली ने शिखर धवन को चाकू मारा…’

दरअसल यह वाक्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 का है. जब महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. उस वक्त भी कहा जा रहा था कि भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है. विराट कोहली और शिखर धवन के बीच अनबन चल रही है. जब इस पर माही से सवाल किया गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विराट ने चाकू का इस्तेमाल किया, उसने शिखर को चाकू मारा, जो अभी-अभी ठीक हुआ है और फिर हमने उसे बल्लेबाजी के लिए भेजा. ये सब कहानियां हैं. मार्वल, शायद वार्नर ब्रदर्स या किसी और को इसे उठाकर इस पर एक अच्छी फिल्म बनानी चाहिए. इसके बाद वहां मौजूद रिपोटर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.

ये भी पढ़ें-

Watch: फील्डर ने गिरते-पड़ते किसी तरह गेंद को रोका, लेकिन फिर हो गया ‘हादसा’… वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी



[ad_2]
क्या सच में भारतीय ड्रेसिंग रूम में अनबन है? जब 10 साल पहले धोनी ने उड़ाया था मजाक; जानें

बुमराह 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, ऐसा हुआ तो रच देंगे इतिहास Today Sports News

बुमराह 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, ऐसा हुआ तो रच देंगे इतिहास Today Sports News

Airtel के करोड़ों ग्राहकों को राहत, इस प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा Talk Time – India TV Hindi Today Tech News

Airtel के करोड़ों ग्राहकों को राहत, इस प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा Talk Time – India TV Hindi Today Tech News