in

क्या सच में धनश्री ने युजवेंद्र चहल से मांगे हैं 60 करोड़ की एलिमनी? सामने आई दावों की सच्चाई Today Sports News

क्या सच में धनश्री ने युजवेंद्र चहल से मांगे हैं 60 करोड़ की एलिमनी? सामने आई दावों की सच्चाई Today Sports News

[ad_1]

Dhanashree & Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इस पर लगातार कयास लग रहे हैं. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि धनश्री ने बतौर एलिमिनी युजी चहल से 60 करोड़ रुपये की डिमांड की है, लेकिन अब तक युजवेन्द्र चहल ने धनश्री को पैसे नहीं दिए हैं. लिहाजा, इस वजह से दोनों के बीच तलाक का मसला सुलझा नहीं है. लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है? क्या सच में धनश्री ने युजवेन्द्र चहल से बतौर एलिमिनी युजी चहल से 60 करोड़ रुपये मांगे हैं? बहरहाल आज हम इन दावों की सच्चाई जानेंगे.

धनश्री के दावों में कितना दम?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. अब तक धनश्री ने इस तरह की कोई डिमांड नहीं रखी है. उन्होंने अब तक कोई खबर या आधिकारिक बयान नहीं दिया है. साथ ही युजवेन्द्र चहल ने भी इस तरह की कोई बात नहीं की है. हालांकि, इससे पहले युजवेन्द्र चहल ने सोशल मीडिया पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पोस्ट में परिवार, वैल्यू और फैन्स के सपोर्ट की बात कही और पैसों के लेनदेन को लेकर कोई जिक्र नहीं है. इस तरह साफ है कि सोशल मीडिया पर चल रही बातें बेबुनियाद है और धनश्री ने कोई डिमांड नहीं की है.

युजवेंद्र चहल और वाइफ धनश्री का नेटवर्थ कितना है?

बताते चलें कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ लगातार तेजी से बढ़ी है. इस समय युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ तकरीबन 45 करोड़ रुपए है. वहीं, युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री 23 करोड़ से जायदा की मालकिन है. बहरहाल दोनों के बीच किस बात को लेकर अनबन हुई, यह जानकारी अब तर सामने नहीं आ सकी है.

ये भी पढ़ें-

SA20: साउथ अफ्रीका लीग में दिनेश कार्तिक के हाल हुए बेहाल; एक-एक रन के लिए तरसा यह विकेटकीपर बल्लेबाज

#

Ambati Rayudu: ‘विराट कोहली उसे पसंद नहीं करते थे…’, वनडे वर्ल्ड कप से अंबाती रायुडू की अनदेखी पर चौंकाने वाला खुलासा

[ad_2]
क्या सच में धनश्री ने युजवेंद्र चहल से मांगे हैं 60 करोड़ की एलिमनी? सामने आई दावों की सच्चाई

#
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ट्रंप से लेकर जेलेंस्की होंगे शामिल, भारत से ये 3 मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे – India TV Hindi Business News & Hub

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ट्रंप से लेकर जेलेंस्की होंगे शामिल, भारत से ये 3 मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे – India TV Hindi Business News & Hub

ट्रम्प के रक्षा मंत्री सीनेट के सामने पेश हुए:  कहा- वामपंथी मीडिया बदनाम कर रही, महिलाओं का सम्मान करता हूं; शराब छोड़ने का वादा नहीं किया Today World News

ट्रम्प के रक्षा मंत्री सीनेट के सामने पेश हुए: कहा- वामपंथी मीडिया बदनाम कर रही, महिलाओं का सम्मान करता हूं; शराब छोड़ने का वादा नहीं किया Today World News