in

क्या शिंदे की शिवसेना बिखर जाएगी? आदित्य ठाकरे के बयान से मचा सियासी भूचाल – India TV Hindi Politics & News

क्या शिंदे की शिवसेना बिखर जाएगी? आदित्य ठाकरे के बयान से मचा सियासी भूचाल – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
एकनाथ शिंदे, आदित्य ठाकरे

मुंबई: क्या महाराष्ट्र् में सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे की शिवसेना बिखर जाएगी?  क्या एकनाथ शिंदे के बजाय कोई दूसरा नेतृत्व शिवसेना के अंदर तैयार किया जा रहा है? ये सवाल इसलिए लाजिमी है क्योंकि शिवसेना उद्धव के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना में कलह मचा हुआ है और कुछ विधायक दूसरा गुट बना रहे हैं। 

#

गद्दारों की गैंग 

आदित्य ठाकरे ने शिवसेना शिंदे को गद्दारों की गैंग करार दिया। उन्होंने कहा कि 20/21 विधायकों का की संख्या महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा- वहां कैप्टन कौन है ( एकनाथ शिंदे ) जो रूठ के गांव गये थे। जो उप कप्तान है उसे कप्तान बनना है। ऐसा हम सुन रहे हैं। पूरी लड़ाई उसी के लिए है। 

फोन टैपिंग का आरोप

आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो हमने कहा वह सच है। फोन टैपिंग हो रहा है। बता दें कि  इसके पहले संजय राउत भी बयान दे चुके हैं कि बीजेपी एकनाथ शिंदे की जगह उदय सामंत को तवज्जो दे रही है। शिवसेना के विधायकों का एक गूट शिंदे की बजाय उदय सामंत के सपोर्ट में है। शिंदे का इस्तेमाल कर अब बीजेपी उन्हें बाहर कर देगी।

संजय राउत ने सामना में लिखा लेख

संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच ‘‘तनावपूर्ण संबंध’’ राज्य की प्रगति में बाधा डाल रहे हैं। राउत ने शिवसेना (उबाठा) के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोकठोक में दावा किया कि शिंदे अभी तक इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद पुन: नहीं दिया गया और वह इस पद को फिर से हासिल करने की बेहद कोशिश कर रहे हैं और फडणवीस इससे अच्छी तरह से वाकिफ हैं। 

फडणवीस और शिंदे में बातचीत नहीं

संजय राउत ने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा समर्थित उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच अब कोई बातचीत नहीं होती और जनता के लिए यह मनोरंजन का विषय बन गया है।’’ राउत ने दावा किया कि इस ‘‘मतभेद’’ से महाराष्ट्र सरकार का कामकाज प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘बहुमत होने के बावजूद प्रशासन पंगु बना हुआ है। जो लोग विश्वासघात करके आगे बढ़ते हैं वे अक्सर इससे ही गिरते हैं। शिंदे पर हमले शुरू हो गए हैं और महाराष्ट्र अनिश्चितता तथा अव्यवस्था की स्थिति में आ गया है।’’ 

शिंदे की भूमिका काफी कम 

राउत ने यह भी दावा किया कि शिंदे के राजनीतिक क्षेत्र ठाणे पर उनका नियंत्रण भाजपा व्यवस्थित रूप से कम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मंत्री गणेश नाइक को पड़ोसी पालघर जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त करना कथित तौर पर इसी रणनीति का हिस्सा है। राउत ने स्तंभ में लिखा, ‘‘नाइक पहले शिवसेना-भाजपा सरकार में मंत्री थे जबकि शिंदे सिर्फ एक नगर पार्षद थे। वह शिंदे से आदेश नहीं लेंगे।’’ दरअसल नाइक ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह चाहते हैं कि भाजपा ठाणे में फले-फूले, जिससे संकेत मिलता है कि दोनों सहयोगी दलों के बीच खींचतान है। राउत के अनुसार सरकार में शिंदे की भूमिका काफी कम हो गई है और वह अक्सर मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठकों से अनुपस्थित रहते हैं या जब आते भी हैं तो काफी देर से आते हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘30 जनवरी को वह ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ में जिला योजना समिति की बैठक में ढाई घंटे देरी से पहुंचे।’’ 

क्या शिंदे के साथ धोखा हुआ?

राउत ने आरोप लगाया कि शिंदे को लगता है कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें धोखा दिया है। शिवसेना के एक वरिष्ठ विधायक के हवाले से राउत ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिंदे को आश्वासन दिया था कि 2024 का विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा और वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे। राउत ने विधायक के हवाले से दावा किया कि ऐसा माना जाता है कि वादे से उत्साहित होकर शिंदे ने चुनाव प्रचार में काफी धन खर्च किया लेकिन जब समय आया तो शाह ने कथित तौर पर अपना वादा नहीं निभाया जिससे शिंदे को महसूस हुआ कि उन्हें धोखा दिया गया है। राउत ने कहा कि विधायक ने उन्हें यह भी बताया कि शिंदे को अब संदेह है कि उनके फोन कॉल की निगरानी की जा रही है और केंद्रीय एजेंसियां ​​उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘एक विधायक ने मुझे बताया कि शिंदे को यकीन है कि उन पर और उनके सहयोगियों पर नजर रखी जा रही है।’’ (इनपुट-भाषा)

Latest India News



[ad_2]
क्या शिंदे की शिवसेना बिखर जाएगी? आदित्य ठाकरे के बयान से मचा सियासी भूचाल – India TV Hindi

Who is benefiting from the ATP Challengers in India? Today Sports News

Who is benefiting from the ATP Challengers in India? Today Sports News

दवाओं पर टैक्स हटने के बाद भी इतना महंगा है कैंसर का इलाज, जानें कितना होता है खर्च Health Updates

दवाओं पर टैक्स हटने के बाद भी इतना महंगा है कैंसर का इलाज, जानें कितना होता है खर्च Health Updates