in

क्या शराब पीने के अगले दिन आपके भी पैरों में होता है दर्द? शुरू हो गई है यह दिक्कत Health Updates

क्या शराब पीने के अगले दिन आपके भी पैरों में होता है दर्द? शुरू हो गई है यह दिक्कत Health Updates

[ad_1]

Leg Pain after Alcohol : शराब पीना हानिकरक है. कई रिसर्च में भी ये बात साबित हो चुकी है. लेकिन, पीने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं है. ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज ने जियोग्राफिक रीजन, उम्र और जेंडर के आधार पर 204 देशों में शराब पीने वालों पर एक रिसर्च किया. जिसमें पाया गया कि शराब पीने से 15 से 39 साल की उम्र के लोगों को सबसे ज्यादा खतरा होता है.

शराब कई बीमारियों को जन्म दे सकता है. इनमें कैंसर भी शामिल है. शराब पीने के दिन तो कई समस्याएं होती ही हैं, अगले दिन भी पैरों में तेज दर्द हो सकता है. इस दर्द को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह एक गंभीर समस्या भी हो सकती है. 

शराब पीने से पैरों में दर्द क्यों होता है

बहुत ज्यादा शराब पीने से अल्कोहलिक न्यूरोपैथी (Alcoholic Neuropathy) की समस्या हो सकती है. इससे नर्व्स सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचता है, जो शरीर, रीढ़ की हड्डी और ब्रेन से जुड़ा होता है.इस समस्या में तेज दर्द महसूस होता है, हाथ-पैर हिलाने में दिक्कत होती है यूरिनरी ब्लैडर और आंत में समस्याएं हो सकती हैं. शराब की वजह से कुछ नर्व्स डैमेज भी हो सकती हैं. 

यह भी पढ़ें : दिनभर आराम, फिर भी खूब हो रही थकान? हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

अल्कोहलिक न्यूरोपैथी के लक्षण क्या हैं

शरीर के निचले अंगों में दर्द

पैरों में दर्द बने रहना

चुभन और सुइयों का अहसास (पेरेस्टेसिया)

मांसपेशियों में ऐंठन और ऐंठन

मांसपेशियों की कमजोरी

संतुलन बनाने में परेशानी

कब्ज़, दस्त होना

पेशाब करने में समस्या होना

सेक्सुअल डिजीज

लो ब्लड प्रेशर

तेज़ दिल की धड़कन (टैचीकार्डिया)

अत्यधिक पसीना आना

उल्टी और मतली

चक्कर आना

अल्कोहलिक न्यूरोपैथी के कारण

शराब से जुड़े न्यूरोपैथी के सटीक कारणों को पूरी तरह से समझा नहीं गया है. हालांकि, शोधकर्ताओं ने पाया है कि लंबे समय तक बहुत अधिक शराब का सेवन तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचता है, जिसकी वजह से यह समस्या होती है. इसका एक कारण कुपोषण भी होता है. शराब आपके शरीर के तंत्रिका तंत्र के लिए जरूरी विटामिन और पोषक तत्वों को अवशोषित करने के तरीके को प्रभावित कर सकती है.  लगातार शराब के सेवन से आपके शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन भी हो सकती है. यह नसों (डिमाइलिनेशन) और जरूरी न्यूरॉन्स (एक्सोनल डिजनरेशन) के आसपास माइलिन को नुकसान से जुड़ा है.

अल्कोहलिक न्यूरोपैथी का इलाज

1. डॉक्टर दवाए, जैसे नाल्ट्रेक्सोन, एकैम्प्रोसेट और डिसल्फिरम देसकते हैं.

2. बिहैवियर से जुड़ी थेरेपी की मदद

3.किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की ममदद

4. शराब छोड़ने में मदद करने वाले ग्रुप का हिस्सा बनना

शराब से जुड़े न्यूरोपैथी से बचने के लिए क्या करें

1. पुरुषों के लिए प्रतिदिन दो से अधिक और महिलाओं के लिए एक पेग से ज्यादा शराब नहीं पीना चाहिए.

2. अगर शराब से जुड़े न्यूरोपैथी के लक्षण हैं तो शराब न पियें.

3. शराब नहीं छोड़ पा रहे हैं तो मदद लें.

4. अच्छी और संतुलित डाइट फॉलो करें. विटामिन और अन्य पोषक तत्वों की कमी को पूरा करें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
क्या शराब पीने के अगले दिन आपके भी पैरों में होता है दर्द? शुरू हो गई है यह दिक्कत

ISL | Mohun Bagan creates history by retaining the League Shield Today Sports News

ISL | Mohun Bagan creates history by retaining the League Shield Today Sports News

विराट कोहली ODI में जड़ेंगे स्पेशल ‘ट्रिपल सेंचुरी’, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनेगा अद्भुत रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

विराट कोहली ODI में जड़ेंगे स्पेशल ‘ट्रिपल सेंचुरी’, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनेगा अद्भुत रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News