in

क्या भाई दूज पर आज बैंक खुले है या बंद? जानें से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट Business News & Hub

क्या भाई दूज पर आज बैंक खुले है या बंद? जानें से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट Business News & Hub

Bhai Dooj Bank Holiday: त्योहारी सीजन अब खत्म होने वाला है. आज 23 अक्टूबर गुरुवार को भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. अगर, आज आपको बैंक में किसी तरह का काम हैं तो, बैंक ब्रांच जाने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि बैंक खुले है या नहीं.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार, आज देश भर में बहुत से शहरों में बैंक बंद है. संभव है कि, आपके शहर का बैंक बंद हो और आपको ब्रांच से खाली हाथ लौटना पड़े. इसलिए जरूरी है कि, आप बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक करें. 

आज किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, भ्रातृद्वितीया के त्योहारों को लेकर गुजरात, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी है. अगर आप इन राज्यों में रहते हैं तो, आपको बैंक जाने से परहेज करना चाहिए. हालांकि, ऑनलाइन और बैंक की डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी.  इनके अलावा पूरे देश भर में बैंक खुले हैं और इनमें सामान्य रुप से कामकाज जारी रहेगा.  

आगामी छुट्टियों की लिस्ट

आरबीआई के अनुसार अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. 25 अक्टूबर को चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे, जबकि 26 अक्टूबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. 27 अक्टूबर को छठ पूजा के मौके पर पटना, रांची और कोलकाता में बैंक की शाखाएं बंद रहेगी. वहीं 28 अक्टूबर को छठ महापर्व को लेकर बिहार और झारखंड में बैंक नहीं खुलेंगे. 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर गुजरात में बैंक बंद रहेंगे. बाकी अन्य राज्यों में इस दिन बैंकिंग सेवाएं सामान्य रुप से चलेगी.

आरबीआई तय करता है बैंक की छुट्टियां

बैंकों में छुट्टियों की घोषणा आरबीआई के द्वारा की जाती है. आरबीआई की ओर से बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की जाती है. राज्यों के आधार पर छुट्टियों की तारीखों में अंतर हो सकता है. नेशनल हॉलिडे के अलावा राज्य के अनुरोध पर आरबीआई विशेष छुट्टियों की घोषणा करता है. जो उस राज्य में लागू होती है. अगर आप भी बैंक से संबंधित किसी काम के लिए ब्रांच जाने का विचार कर रहे हैं तो, आपको आरबीआई द्वारा जारी वीकेंड की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो. 

यह भी पढ़ें: भाई दूज के दिन सोने की कीमत में फिर इजाफा, जानें आज 23 अक्टूबर को अपने शहर का ताजा भाव 

 


Source: https://www.abplive.com/business/bank-holiday-on-23-october-2025-bhai-dooj-check-rbi-holiday-list-statewise-before-going-to-branch-3032583

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, एक्सपर्ट्स ने बताए खतरे Today Tech News

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, एक्सपर्ट्स ने बताए खतरे Today Tech News

आंखों पर रोज लगाते हैं लाइनर और काजल, हो सकता है बड़ा नुकसान Health Updates

आंखों पर रोज लगाते हैं लाइनर और काजल, हो सकता है बड़ा नुकसान Health Updates