in

क्या बुमराह को पीछे छोड़ देंगे पाकिस्तान के नोमान अली: ICC टेस्ट बॉलर्स की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आए, गिल की पोजिशन भी खतरे में Today Sports News

क्या बुमराह को पीछे छोड़ देंगे पाकिस्तान के नोमान अली:  ICC टेस्ट बॉलर्स की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आए, गिल की पोजिशन भी खतरे में Today Sports News

[ad_1]

दुबई1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नोमान अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट लिए थे।

पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल की नंबर-1 पोजिशन भी खतरे में हैं।

ICC ने बुधवार अपनी ताजा रैंकिंग जारी की। टेस्ट गेंदबाजों में पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्हें 4 स्थानों का फायदा हुआ है। नोमान के 853 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वे भारत के जसप्रीत बुमराह से 29 रेटिंग पॉइंट्स पीछे हैं। बुमराह 882 अंक के साथ नंबर-1 पर कायम हैं।

पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका से रावलपिंडी में दूसरा टेस्ट खेल रही है। ऐसे में संभव है कि नोमान बेहतरीन प्रदर्शन करके जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दें। फिलहाल, बुमराह को आराम दिया गया है। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं। वनडे बैटर्स की रैंकिंग में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (768 रेटिंग पॉइंट्स) से इब्राहिम जादरान (764 रेटिंग पॉइंट्स) महज 4 अंक पीछे हैं।

टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में गिल ने सऊद शकील को पीछे छोड़ा टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पाकिस्तान के सऊद शकील को पीछे छोड़ दिया है। गिल 733 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 12वें स्थान पर हैं, जबकि सऊद शकील 727 अंक के साथ 13वें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में मोहम्मद रिजवान (684 अंक) को 4 और बाबर आजम (654 अंक) को 2 अंक का फायदा हुआ है। इंग्लैंड के जो रूट (908 अंक) टॉप पर कायम हैं।

रबाडा को 3 स्थान का नुकसान, अफरीदी को फायदा हुआ टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। रबाडा तीन स्थान के नुकसान के साथ 5वें नंबर पर आ गए हैं। उनके 837 रेटिंग पॉइंट्स हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (815 अंक) को एक अंक का नुकसान हुआ है। भारतीय गेंदबाजों की रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (661 अंक) तीन स्थान के फायदे के साथ 19वें नंबर पर आ गए हैं।

ऑलराउंडर्स में ज्यादा बदलाव नहीं, जडेजा नंबर-1 पर कायम

टेस्ट के ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। भारत के रवींद्र जडेजा नंबर-1 पर कायम हैं। उनके 426 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (270 अंक) चौथे और मार्को यानसन (264 अंक) 5वें नंबर पर आ गए हैं। वॉशिंगटन सुंदर 12वें स्थान पर आ गए हैं।

आखिर में ICC के बारे में जानिए…

————————————

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
क्या बुमराह को पीछे छोड़ देंगे पाकिस्तान के नोमान अली: ICC टेस्ट बॉलर्स की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आए, गिल की पोजिशन भी खतरे में

Stock markets closed for Bali Pratipada festival; trading to resume on October 23 Business News & Hub

Stock markets closed for Bali Pratipada festival; trading to resume on October 23 Business News & Hub

‘Task’ series review: Mark Ruffalo and Tom Pelphrey are outstanding in grim, gripping crime drama Latest Entertainment News

‘Task’ series review: Mark Ruffalo and Tom Pelphrey are outstanding in grim, gripping crime drama Latest Entertainment News