[ad_1]
<p style="text-align: justify;">क्या बच्चे के बाल बार-बार शेव करने से घने हो जाते हैं? यह सदियों पुरानी मान्यता बताती है कि नवजात शिशु के मुलायम बालों को ट्रिम करने से घने बाल आते हैं. लेकिन क्या इसमें कोई सच्चाई है? सांस्कृतिक परंपराएं अक्सर इस प्रथा को बढ़ावा देती हैं. वहीं साइंस इस तरह की बातें को नहीं मानता है. एक अलग कहानी बताता है. बालों का विकास खोपड़ी की सतह से कहीं ज़्यादा दूसरी कारणों पर निर्भर करता है. शेविंग करने से इसकी नचुरल बनावट या घनेपन में कोई बदलाव नहीं आता है. इस आर्टिकल में हम इससे जुड़े मिथ के बारे में विस्तार से बात करेंगे. बच्चे के बाल घने होंगे या नहीं यह जेनेटिक कारणों पर काफी ज्यादा निर्भर करता है. </p>
<p style="text-align: justify;">जब बच्चे पैदा होते हैं तो उनके बाल अक्सर पतले और मुलायम होते हैं (जिन्हें वेल्लस हेयर कहा जाता है). समय के साथ हार्मोनल चेंजेज और जेनेटिक कारणों के कारण यह स्वाभाविक रूप से घने और काले हो जाते हैं. डॉ कहते हैं कि शेविंग से यह प्रोसेस तेज़ नहीं होती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑप्टिकल भ्रम:</strong> मुंडाए गए बाल मोटे दिखाई दे सकते हैं क्योंकि वे वापस बढ़ने पर पतले नहीं बल्कि एक साथ घने दिखने लगते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सांस्कृतिक प्रथाएं:</strong> कई समुदाय अनुष्ठानिक कारणों से बच्चे के सिर के बाल मुंडाते हैं, इसे विज्ञान के बजाय परंपरा से जोड़ते हैं. शिशुओं के बाल स्वाभाविक रूप से लगभग 6-12 महीने के आसपास घने हो जाते हैं. वही उम्र जब कई माता-पिता उनके बाल मुंडाते हैं. तो उनके बाल समय के साथ बड़े और घने होने लगते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><span class="selectable-text copyable-text false">ये भी पढ़ें - </span><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/fitness-tips-eli-lillys-weight-loss-drug-mounjaro-effectiveness-price-uses-side-effects-2909191">कितनी खतरनाक हो सकती है वजन घटाने वाली दवा मौनजारो, जान लें कैसे करेगी काम</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक रिसर्च जो मिथक को खारिज करता है</strong><br />’जर्नल ऑफ़ पीडियाट्रिक डर्मेटोलॉजी’ में 2017 के एक रिसर्च में 100 शिशुओं को दो ग्रुप में बांटा गया. एक मुंडा हुआ बाल वाला और दूसरा बिना मुंडा हुआ. 12 महीनों के बाद रिसर्चर ने देखा कि जिन बच्चों के माता-पिता के बाल घने और काले थे उन बच्चों के बाल दूसरे बच्चों के मुकाबले फ्यूचर में ज्यादा घने और काले थे. यह रिसर्च दावा करती है कि शेविंग सिर के खोपड़े के पोर्स को प्रभावित नहीं करती है या नैचुरल ग्रोथ के पैटर्न को नहीं बदलती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/fitness-tips-how-much-weight-loss-is-healthier-in-a-month-2754782/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती</a></strong></p>
[ad_2]
क्या बार-बार बच्चे का सिर मुंडावने से बाल घने हो जाते हैं? जानें क्या है सही जवाब
in Health
क्या बार-बार बच्चे का सिर मुंडावने से बाल घने हो जाते हैं? जानें क्या है सही जवाब Health Updates

