[ad_1]
<p style="text-align: justify;">ऑफिस गोइंग लड़कियों के बीच में टैम्पोन काफी ज्यादा ट्रेंड में है. टैम्पोन का इस्तेमाल इसलिए भी आजल लड़कियां ज्यादा कर रही हैं क्योंकि यह आपकी लाइफस्टाइल को थोड़ा आसान बना देता है. लेकिन कई बार यह परेशानी का कारण भी बन सकता है. कई बार ऐसा होता है कि आपने एक टैम्पोन लगाया हुआ है और आप भूल गए हैं कि टैम्पोन लगा है और आप फिर दूसरा टैम्पोन लगा लेते हैं. तो ऐसी स्थिति में फंसने के चांसेस बढ़ जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या हो तो हम आपको बताते हैं कुछ आसान उपाय. </p>
<p style="text-align: justify;">कुछ महिलाएं टैम्पोन इसलिए भी पसंद करती हैं क्योंकि उन्हें ले जाना आसान होता है और आप उन्हें पैड की तरह महसूस नहीं करती हैं. टैम्पोन के साथ टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम का जोखिम अधिक होता है. हालाँकि, टैम्पोन के इस्तेमाल से टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम होना दुर्लभ है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टैम्पोन एक बार फंसने के बाद न निकले ऐसा हो सकता है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सबसे पहले दिमाग से यह निकाल दीजिए कि शरीर में टैंपोन फंस जाएगा. शरीर में टैंपोन अंदर जाने का कोई तरीका नहीं है. अगर यह प्राइवेट पार्ट में फंस भी जाता है तो शरीर के अंदर नहीं जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि प्राइवेट पार्ट की बनावट ऐसी है कि उसमें टैंपोन अंदर तक नहीं जा सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="पीरियड्स आने से पहले क्या आपको भी होने लगती है कब्ज की समस्या तो जान लीजिए क्या है दिक्कत?" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/constipation-and-other-changes-in-bowel-movements-are-pretty-common-just-before-and-during-your-period-2779343" target="_self">पीरियड्स आने से पहले क्या आपको भी होने लगती है कब्ज की समस्या तो जान लीजिए क्या है दिक्कत?</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">यदि आप अपने पीरियड (या मासिक धर्म) के दौरान टैम्पोन का उपयोग करती हैं. तो यह जानना महत्वपूर्ण है कि उन्हें सुरक्षित तरीके से कैसे उपयोग किया जाए. यू.एस. खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) की इस महत्वपूर्ण जानकारी पर विचार करें और कृपया इस जानकारी को उन अन्य लोगों के साथ साझा करें जो इन उत्पादों का उपयोग कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टैम्पोन क्या हैं और उनका उपयोग कैसे किया जाता है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">टैम्पोन आपके पीरियड के दौरान मासिक ब्लड के फ्लो को रोकने का एक तरीका है. टैम्पोन को ऐप्लिकेटर के साथ या उसके बिना योनि में डालने के लिए डिज़ाइन किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि FDA टैम्पोन को चिकित्सा उपकरण के रूप में नियंत्रित करता है।.FDA द्वारा स्वीकृत टैम्पोन को एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाता है. किसी भी टैम्पोन का उपयोग एक बार से अधिक नहीं किया जाना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="मंकीपॉक्स से अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत? जानें ये कितना खतरनाक" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/how-many-deaths-have-been-caused-by-monkeypox-know-2779385" target="_self">मंकीपॉक्स से अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत? जानें ये कितना खतरनाक</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टैम्पोन किससे बने होते हैं?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">FDA-स्वीकृत टैम्पोन कपास, रेयान या दोनों के मिश्रण से बने होते हैं. आज बेचे जाने वाले FDA-स्वीकृत टैम्पोन में उपयोग किए जाने वाले शोषक फाइबर ब्लीचिंग प्रक्रिया से बनाए जाते हैं जो मौलिक क्लोरीन से मुक्त होते हैं, जो उत्पादों को डाइऑक्सिन (पर्यावरण में पाया जाने वाला एक प्रकार का प्रदूषक) के खतरनाक स्तर से भी बचाता है. यदि आपका टैंपोन अटका हुआ है तो घबराने की जरूरत नहीं. आराम से रिलैक्स करें क्योंकि यह प्राइवेट पार्ट के अंदर नहीं जाएगा. मेंस्ट्रुअल कप आपके शरीर में नहीं घूम सकता। इसे हटाना हमेशा संभव होता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Health Tips:आखिर क्यों आयरन और कैल्शियम की टैबलेट एकसाथ खाने के लिए मना करते हैं डॉक्टर, जानें क्या हो सकती हैं दिक्कतें" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-can-women-taken-iron-and-calcium-together-in-hindi-2778899" target="_self">Health Tips:आखिर क्यों आयरन और कैल्शियम की टैबलेट एकसाथ खाने के लिए मना करते हैं डॉक्टर, जानें क्या हो सकती हैं दिक्कतें</a></strong></p>
[ad_2]
क्या प्राइवेट पार्ट के अंदर फंस सकता है टैंपोन? महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है ये बात
