in

क्या पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी? – India TV Hindi Politics & News

क्या पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी?  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
मल्लिकार्जुन खरगे

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह के बाद हुए रेल हादसे में कई लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतर गए कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये और इस हादसे में कम से कम 12  लोगों की मौत हो गई। 

पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें

मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफ़वाह से कई लोगों की मृत्यु की ख़बर बेहद पीड़ादायक है। बहुत से लोग घायल भी हुए हैं। पीड़ितों के शोकाकुल परिजन के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हम प्रार्थना करते हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार व प्रशासन से अनुरोध है कि पीड़ितों को त्वरित व उचित मुआवजा दिया जाए व अफ़वाह फैलाने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें।’

अफवाह के कारण किसी ने खींच दी चेन 

विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दत्तात्रय कराले ने बताया कि 12 शव पास के सिविल अस्पताल भेजे गए हैं, जबकि छह से सात लोग घायल हुए हैं। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित पचोरा के पास माहेजी और परधाडे स्टेशन के बीच हुआ, जहां शाम करीब पांच बजे लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई। हालांकि, उन्होंने मृतक संख्या की पुष्टि नहीं की। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री पटरी पर उतर गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। 

माहेजी और परधाडे स्टेशन के बीच हादसा

कराले ने कहा, “माहेजी और परधाडे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 372/07 पर पुष्पक एक्सप्रेस रुक गई और कुछ यात्री नीचे उतर गए। इस दौरान, वे ट्रेन संख्या 12627 (बेंगलुरु-नयी दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस) की चपेट में आ गए।” उन्होंने बताया, “छह से सात यात्री घायल हुए हैं। सभी घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है। दोनों ट्रेन अपने अगले निर्धारित स्टेशन पर पहुंच गई हैं और दुर्घटनास्थल से मलबा हटा दिया गया है।” रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस हादसे के महज 15 मिनट के भीतर दुर्घटनास्थल से रवाना हो गई, जबकि कर्नाटक एक्सप्रेस ने 20 मिनट में आगे की यात्रा शुरू की। 

ब्रेक बाइंडिंग की वजह से चिंगारी निकली 

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों का पचोरा के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उनमें से ज्यादातर खतरे से बाहर हैं। हादसे से जुड़े वीडियो में दुर्घटनास्थल पर कुछ लोगों के शव और क्षत-विक्षत अंग देखे जा सकते हैं। इससे पहले, रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था, “हमें शुरुआती जानकारी मिली है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक डिब्बे में ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक बाइंडिंग’ (जैमिंग) की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच दी। कुछ यात्री पटरी पर कूद गए। उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी।” (इनपुट-भाषा)

Latest India News



[ad_2]
क्या पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी? – India TV Hindi

रूपर्ट मर्डोक के अखबार ने प्रिंस हैरी से माफी मांगी:  कोर्ट के बाहर समझौता, 100 करोड़ मिल सकते हैं; द सन पर जासूसी करने के आरोप Today World News

रूपर्ट मर्डोक के अखबार ने प्रिंस हैरी से माफी मांगी: कोर्ट के बाहर समझौता, 100 करोड़ मिल सकते हैं; द सन पर जासूसी करने के आरोप Today World News

ISL | Bengaluru implodes to hand Odisha victory Today Sports News

ISL | Bengaluru implodes to hand Odisha victory Today Sports News