in

क्या डॉलर पर बने हरे मुहर का मतलब जानते हैं आप? यहां जानिए डॉलर बने कई निशान का मतलब Business News & Hub

क्या डॉलर पर बने हरे मुहर का मतलब जानते हैं आप? यहां जानिए डॉलर बने कई निशान का मतलब Business News & Hub

[ad_1]

US Dollar Fact: दुनिया की सबसे शक्तिशाली करेंसी मानी जाने वाली अमेरिकी डॉलर में कई तरह के सिंबल होते हैं, जिनका अलग-अलग मतलब होता है. अगर डॉलर को ध्यान से देखेंगे तो, तो इसमें हरे रंग का एक मुहर भी आप देख पाएंगे. क्या आपको पता है कि डॉलर पर हरा मुहर क्यों लगा होता है और इसे कौन लगाता है ? आइए इस खबर में हम आपको इसी की जानकारी देते हैं. 

फेडरल रिजर्व नोट के तौर पर जानी जाती यह करेंसी

आज अमेरिकी करेंसी के रूप में जिन नोटों का इस्तेमाल किया जाता है, उन्हें फेडरल रिजर्व नोट के तौर पर जाना जाता है. ये एकतात्र ऐसे नोट हैं, जो अभी भी सक्रिय रूप से छापे जा रहे हैं और सबसे नए भी हैं. अमेरिकी सरकार द्वारा समर्थित इस नोट को अमेरिका के 12 फेडरल रिजर्व बैंक छापते हैं.

कानून के मुताबिक, जितनी मात्रा में ये नोट छापे जाते हैं उतनी बराबर संपत्ति रखनी चाहिए. अमेरिकी डॉलर फिएट मुद्रा है यानी कि जो सोने या चांदी की कीमत पर नहीं आंकी नहीं जाती है. फिएट मुद्रा सरकार की तरफ से इश्यू किए जाने वाली करेंसी को भी कहते हैं. 

डॉलर पर बने हर सिंंबल अपने आप में खास

इसके अलावा, अलग-अलग अमेरिकी करेंसी में रेड सील, ब्लू सील, येलो सील, ब्राउन सील भी नजर आते हैं. इनमें से हर एक का मतलब अलग है. इसके अलावा, डॉलर में एक पिरामिड और इसके अंदर एक आंख भी नजर आता है. इसे आई ऑफ प्रोविडेंस यानी कि सर्वशक्तिमान ईश्वर की दिव्य आंख का प्रतीक माना जाता है, जो सबकुछ देख रहा है.

इसके साथ ही डॉलर पर एक ईगल शील्ड भी नजर आता है, जिसे 1782 में चार्ल्स थॉम्पसन ने डिजाइन किया था. इस ग्रेट सील का इस्तेमाल 1782 से अमेरिका के कई अहम दस्तावेजों में होता है. ग्रेट शील्ड में बना ईगल वीरता को दर्शाता है. अमेरिका का ग्रेट शील्ड अपने आप में यहां की इतिहास को बयां करता है.

ये भी पढ़ें:

डॉलर पर पिरामिड और उस पर एक आंख क्यों बनी होती है? क्या है इसके पीछे की कहानी

[ad_2]
क्या डॉलर पर बने हरे मुहर का मतलब जानते हैं आप? यहां जानिए डॉलर बने कई निशान का मतलब

Watch: 2024 in recap | Top news headlines | The Hindu Today World News

Watch: 2024 in recap | Top news headlines | The Hindu Today World News

Glorious King reigns supreme Today Sports News

Glorious King reigns supreme Today Sports News