in

क्या गिल की जगह सैमसन को मौका मिलेगा: शुभमन पिछली 16 पारियों में फिफ्टी नहीं लगा सके; साउथ अफ्रीका से दूसरा टी-20 आज Today Sports News

क्या गिल की जगह सैमसन को मौका मिलेगा:  शुभमन पिछली 16 पारियों में फिफ्टी नहीं लगा सके; साउथ अफ्रीका से दूसरा टी-20 आज Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शुभमन गिल पहले टी-20 में महज 4 रन ही बना सके थे।

न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर स्टेडियम पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी कर रहा है। यहां आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। ऐसे में फैंस की नजरें अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह जैसे होम बॉयज पर होंगी।

लेकिन, 26 साल के गिल अभी तक सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। वे पिछली 16 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं। उन्होंने आखिरी फिफ्टी 13 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में लगाई थी। ऐसे में सवाल यह है कि…

‘क्या टीम मैनेजमेंट गिल की जगह संजू सैमसन को मौका देगा?’

सैमसन ने पिछले साल ओपनिंग करते हुए तीन शतक लगाए थे। उसके बाद से उन्हें 5 मौके ही मिले। जबकि गिल को 13 मैचों में ओपनिंग की। हालांकि, न्यू चंडीगढ़ के ठंडे वातावरण में भारत का अपने विजयी संयोजन में कोई बदलाव करने की संभावना नहीं है। आगे स्टोरी में बताएंगे सैमसन को ज्यादा मौके क्यों नहीं मिल रहे?

शुरुआत मैच डीटेल्स से…

क्या ओपनिंग में गिल से बेहतर सैमसन? हां, आंकड़े कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रहे हैं। गिल ने 34 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में ओपनिंग की है। उन्होंने 29.00 के एवरेज और 140.63 के स्ट्राइक रेट से 841 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, संजू सैमसन ने इसकी आधे 17 मैचों में 32.62 के एवरेज और 178.76 के स्ट्राइक रेट से 522 रन बना डाले हैं। इनमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।

तो फिर सैमसन को मौका क्यों नहीं मिल रहा क्योंकि, गिल टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। उन्हें टी-20 टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। ऐसे में गिल को प्लेइंग में रहना जरूरी है। उन्हें टी-20 का कप्तान भी बनाया जा सकता है। यही कारण है कि गिल को सैमसन से ज्यादा मौके मिल रहे हैं।

इन रिकॉर्ड्स पर नजरें

  • भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी-20 इंटरनेशनल में 99 छक्के लगा चुके हैं। वे 100 सिक्स क्लब से एक छक्का दूर हैं। ऐसा करने पर वे सिकंदर रजा, मोहम्मद नबी और विरनदीप सिंह के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
  • अर्शदीप सिंह पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार की बराबरी पर हैं। दोनों के नाम 47-47 विकेट हैं। ऐसे में एक और विकेट लेकर अर्शदीप सिंह भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ सकते हैं।

भारत ने 60% मैच जीते, घर में भी 50-50 रिकॉर्ड भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 60% टी-20 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 32 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। इनमें से 60% यानी कि 19 मैच भारत ने जीते हैं। जबकि साउथ अफ्रीका ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। एक मैच नो रिजल्ट रहा है।

भारत की घरेलू पिचों पर दोनों टीमों के बीच का रिकॉर्ड 50-50 है। टीम इंडिया ने अपने होम ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका से 13 मैच खेले हैं। इनमें से 50% यानी कि 6 मैच भारत ने जीते हैं। इतने ही मुकाबले साउथ अफ्रीका के नाम भी रहे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।

अब दोनों टीमों के बेस्ट प्लेयर्स

पिच एंड वेदर रिपोर्ट: मुल्लांपुर में पहला इंटरनेशनल मैच मुल्लांपुर में पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। यहां की पिच आमतौर पर बैलेंस्ड, लेकिन थोड़ी धीमी मानी जाती है। बल्लेबाज यहां बड़ी पारियां तभी खेल सकते हैं, जब वे क्रीज पर टिककर खेलें। आउटफील्ड तेज है, इसलिए गैप मिलते ही बाउंड्री भी आसानी से निकलती है।

मुल्लांपुर में मैदान तैयार करता ग्राउंड स्टाफ। आज यहां पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

मुल्लांपुर में मैदान तैयार करता ग्राउंड स्टाफ। आज यहां पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

यहां शुरुआत में गेंदबाजों को हल्की मदद मिलती है, खासकर सीम और स्विंग की वजह से तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में असर डालते हैं। मिडिल ओवर्स में पिच धीरे-धीरे स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती जाती है। गेंद ग्रिप करती है और टर्न भी मिल सकता है, इसलिए स्पिनर्स मैच का रुख बदल सकते हैं। शाम के समय ओस पड़ने पर दूसरी पारी में बैटिंग थोड़ी आसान हो जाती है, ऐसे में कैप्टन टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुन सकते हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, केशव महाराज, लूथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया।

भास्कर एप पर फॉलो करें मैच से जुड़े अपडेट्स भारत और साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। IND vs SA टी-20 क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही आप दैनिक भास्कर ऐप पर भी मैच से जुड़े अपडेट्स देख सकते हैं।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

अकरम ने IPL को उबाऊ लीग कहा:बोले- बच्चे बड़े हो जाते हैं, लीग खत्म नहीं होती; खुद PSL के लिए इन्वेस्टर्स तलाश रहे

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय लीग IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) पर तंज कसा है। अकरम ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रमोशन इवेंट में कहा- ‘ढाई से तीन महीने चलने वाली लीगें उबाऊ होती हैं। यह टूर्नामेंट कभी खत्म ही नहीं होता, बच्चे बड़े हो जाते हैं, लेकिन वो लीग खत्म ही नहीं होती।’ IPL का आयोजन मार्च से जून तक चलता है। अकरम का तंज इसी बात पर था।​​​​​​​ पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
क्या गिल की जगह सैमसन को मौका मिलेगा: शुभमन पिछली 16 पारियों में फिफ्टी नहीं लगा सके; साउथ अफ्रीका से दूसरा टी-20 आज

सोनीपत: सरकारी अस्पतालों में हड़ताल के कारण चार दिन से स्वास्थ्य सेवाएं हो रहीं प्रभावित Latest Sonipat News

सोनीपत: सरकारी अस्पतालों में हड़ताल के कारण चार दिन से स्वास्थ्य सेवाएं हो रहीं प्रभावित Latest Sonipat News

Bhiwani News: जिले को नशामुक्त बनाने और युवाओं को नशे के सेवन से बचाने के लिए डीएलएसए ने जारी किया विस्तृत शेड्यूल Latest Haryana News

Bhiwani News: जिले को नशामुक्त बनाने और युवाओं को नशे के सेवन से बचाने के लिए डीएलएसए ने जारी किया विस्तृत शेड्यूल Latest Haryana News