क्या कोई भी कर सकता है अंग दान, किन-किन अंगों को नहीं कर सकते दान? Health Updates

[ad_1]

Organ Donation : अंगदान को जीवन दान माना जाता है. एक मृत इंसान 9 लोगों को नया जीवन दे सकता है. ऑर्गन डोनेशन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, देश में हर साल 5 लाख लोगों को ऑर्गन ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है, जबकि सिर्फ 52 हजार अंग ही उपलब्ध हो पाता है.

अंगदान कोई भी कर सकता है, बस उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. इससे कम उम्र के लोगों को अंगदान करने के लिए माता-पिता या गार्जियन की जरूरत होती है. अंगदान ब्रेन डेड होने, दिल का धड़कना बंद होने या मरने के बाद होता है. सिर्फ कुछ अंगों को ही दान किया जा सकता है. आइए जानते हैं कौन-कौन से अंग दान नहीं किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

कौन-कौन से अंग दान कर सकते हैं

मृत व्यक्ति के दिल, फेफड़े, लिवर, किडनी, आंत, पैंक्रियाज दान किए जा सकते हैं. आंख का कॉर्निया, हड्‌डी, त्वचा, नस, मांसपेशियां, लिंगामेंट, कार्टिलेज, हार्ट वॉल्व और टेंडन भी मौत के बाद किसी के काम आ सकते हैं. जिंदा इंसान पूरी किडनी और लिवर का कुछ हिस्सा दान दे सकते हैं. 

अंगदान कौन नहीं कर सकता

1. हार्ट डिजीज या कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में अंगदान नहीं कर सकते हैं.

2. अगर ज्यादा उम्र में किसी का अंग सही तरह काम नहीं कर रहा है तो अंगदान नहीं कर सकता है.

3. संक्रामक रोग जैसे HIV या हेपेटाइसिस होने पर भी अंगदान नहीं कर सकते हैं. 

4. मानसिक रूप से बीमार इंसान अंगदान नहीं कर सकता है.

कौन-कौन से अंग दान नहीं किए जा सकते हैं

रीढ़ की हड्डी

कैंसर वाले अंग

संक्रमित अंग

मौत के बाद कितनी देर तक अंग ट्रांसप्लांट किए जा सकते हैं

दिमाग के मरने यानी ब्रेन डेड होने के बाद शरीर में ऑक्सीजन (oxygen) की कमी  होने लगती है. इसके बिना कोई भी अंग फंक्शन नहीं कर सकता है. इसलिए मौत के बाद जितनी जल्दी हो सके, अंगों को दान किया जाता है. शरीर से बाहर निकालने के बाद जरूरी ऑक्सीजन सप्लाई देनी पड़ती है. ताकि वह पहले जैसी स्थिति में रह सके.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें इससे जुड़े Myths and Facts

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
क्या कोई भी कर सकता है अंग दान, किन-किन अंगों को नहीं कर सकते दान?

Leave a Comment