
[ad_1]
Kiss and Cancer Facts : कैंसर के बारें में हम आए दिन सुनते रहते हैं. हर साल बड़ी संख्या में लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. दुनियाभर में कैंसर (Cancer) के 200 से भी ज्यादा तरह हैं और इनके लक्षण भी अलग-अलग होते हैं. अगर शुरुआती दौर में इनका पता लग जाए तो सफल इलाज संभव है. इस बीमारी को लेकर कई तरह के भ्रम और कंफ्यूजन भी हैं. इनमें से एक है क्या चुंबन यानी किस (Kiss) करने से भी कैंसर हो सकता है. आइए जानते हैं इसका सच…
कैंसर कैसे होता है
हम सभी के शरीर में खरबों कोशिकाएं हैं. आमतौर पर ये खास पैटर्न कंट्रोल तरीके से बढ़ती हैं और एक समय के बाद खुद नष्ट हो जाती हैं। नष्ट कोशिकाओं की जगह नई कोशिकाएं जन्म ले लेती हैं. कैंसर होने पर कोशिकाओं का ये कंट्रोलिंग इफेक्ट खत्म हो जाता है और ये अनकंट्रोल तरीके से कई गुना बढ़ जाती हैं. जब ये अतिरिक्त कोशिकाएं एक जगह इकट्ठा हो जाती हैं तो ट्यूमर यानी कैंसर बन जाती हैं.
क्या किस करने से कैंसर फैल सकता है
क्या किस करने से कोई बीमारी हो सकती है
किस करने यानी चूमने से फैलने वाली बीमारी को किसिंग डिजीज (kissing disease) कहा जाता है. किसिंग डिजीज को मेडिकल भाषा में इंफेक्शियस मोनोन्यूक्लियोसिस या फिर ग्लैंड्यूलर फीवर कहते हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि किसिंग डिजीज कई वायरस से फैलता है. 90% मामलों में देखा गया है कि ये बीमारी एपस्टीन बार वायरस (EBV) से फैलती है, जिसकी वजह इंसान का लार (saliva) है.
जब किस करने के दौरान एक-दूसरे से संपर्क में आते हैं, तब यह वायरस ट्रांसफर हो जाता है और पूरे शरीर में फैल जाता है. अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के अनुसार, किसिंग डिजीज को ह्यूमन हर्पीज 4 भी कहा जाता है. यह हर्पीज फैमिली का ही वायरस है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

[ad_2]
क्या किसी को किस करने से भी फैल सकता है कैंसर? ये है सच