[ad_1]
Breech Birth Belief: भारत में पुराने जमाने से कई अजीबोगरीब मान्यताएं चली आ रही हैं. इन्हीं में से एक बेहद दिलचस्प और वायरल मान्यता है- ‘अगर कमर की हड्डी यानी चिक (Slip Disc) चटक जाए या दर्द बहुत ज्यादा करे तो उल्टे पैदा हुए इंसान की लात मारने से ठीक हो जाती है.’ सुनने में ये मजाक जैसा लग सकता है, लेकिन गांव-देहातों में लोग इसे आज भी गंभीरता से मानते हैं. कुछ लोग तो इससे ठीक होने और आराम मिलने तक का दावा भी करते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि क्या इसका कोई मेडिकल आधार है या ये सिर्फ एक मिथ है. आइए जानते हैं इस दावे की हकीकत और फैक्ट…
1. उल्टे पैदा होने का मतलब क्या है
‘उल्टे पैदा होना; का मतलब होता है ब्रीच डिलीवरी (Breech Delivery) यानी बच्चा सिर के बजाय पैरों के बल पैदा होता है. यह एक मेडिकल कंडीशन है. इसका शरीर की ताकत या किसी अलौकिक शक्ति से कोई लेना-देना नहीं होता है.
2. कमर की चिक क्या है
कमर की ‘चिक खिसकने’ को मेडिकल टर्म में Slip Disc या Herniated Disc कहा जाता है. इसमें रीढ़ की हड्डी के बीच की कुशननुमा डिस्क अपनी जगह से हट जाती है, जिससे कमर या पैर में तेज दर्द होता है.
उल्टे पैदा हुए इंसान की लात से जुड़ा मान्यता क्या है
एक्सपर्ट्स के अनुसार, पुराने जमाने में जब MRI या फिजियोथेरेपी जैसी चीजें नहीं थीं, तब लोग घरेलू इलाज किया करते थे. किसी के लात मारने से झटका लगने पर डिस्क थोड़ी अपनी जगह आ भी सकती थी. लोगों ने इसे ‘उल्टे जन्मे इंसान की ताकत’ से जोड़ लिया और यह देसी जुगाड़ वाला मिथक बन गया.
क्या कहता है साइंस

साइंस के अनुसार, किसी भी तरह की लात या झटका देना कमर की Slip Disc को ठीक करने का उपाय नहीं है, बल्कि इससे स्थिति और बिगड़ सकती है. यह रीढ़ की हड्डी या नसों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है.
इसका इलाज क्या है
कमर की चिक को ठीक करने के लिए डॉक्टर की सलाह जरूरी है. इसके लिए फिजियोथेरेपी, हल्की एक्सरसाइज, पेन रिलीफ मेडिसिन और गंभीर केस में सर्जरी की मदद ली जाती है. इससे मरीज को आराम पहुंचाया जाता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: हाथ कांपने के पीछे बताए जाते हैं कई तरह के मिथ, आज जान लीजिए क्या है सच
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
क्या उल्टे पैदा हुए इंसान के लात मारने से ठीक हो जाती है कमर की चिक?