in

क्या आप भी पूरी रात सिंक में गंदे बर्तन छोड़ देते हैं? हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां Health Updates

क्या आप भी पूरी रात सिंक में गंदे बर्तन छोड़ देते हैं? हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां Health Updates

[ad_1]

अगर आपके किचन और सिंक में रातभर गंदे बर्तन पड़े रहते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. गंदे बर्तनों को लंबे समय तक बिना धुले छोड़ने से बर्तनों में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं जो धोने के बाद भी साफ नहीं होते. खैर, ‘गंदे बर्तन’ जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ाते हैं. क्या आपके घर में भी सुबह-सुबह गंदे बर्तन ठंड की वजह से धुल रहे हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाइए!

#

किचन में देर तक गंदे बर्तन रहने से बैक्टीरिया का खतरा बढ़ता है

किचन में लंबे समय तक रखे गंदे बर्तनों पर साल्मोनेला, लिस्टेरिया और ई-कोली बैक्टीरिया पैदा होते हैं, जो बर्तन साफ ​​होने के बाद भी खत्म नहीं होते. नतीजा ये होता है कि जब ऐसे बर्तनों में खाना परोसा जाता है. तो ये खाने के जरिए पेट में प्रवेश कर जाते हैं. इनके नाम जितने अजीब लगते हैं. इनका काम भी उतना ही खतरनाक है. जो लोग पहले से बीमार हैं, जिनकी इम्युनिटी कमजोर है या जो महिलाएं मां बनने वाली हैं. वो इन बैक्टीरिया के हमले से बीमार पड़ जाती हैं. उल्टी, पेट दर्द, डायरिया और अपच ये सब इसी की वजह से होने वाली समस्याएं हैं. स्थिति गंभीर होने पर गर्भपात और किडनी फेल होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

किचन, बर्तन और सिंक को साफ रखने में आलस्य न करें. क्योंकि आपके आलस के कारण मामला गंभीर हो सकता है. इतना ही नहीं, यह भी समझें. फ्रिज में लंबे समय तक रखे खाद्य पदार्थ भी बीमारी की जड़ हैं. अगर बात किचन और किडनी की हो रही है, तो सिर्फ स्टोरेज का तरीका ही नहीं . सर्दियों में गलत खान-पान भी हमें बीमार कर रहा है. ज्यादा नमक और ज्यादा चीनी भी किडनी को बीमार कर रही है. इससे हाई बीपी और शुगर की समस्या शुरू हो जाती है. अगर बीपी हाई है तो किडनी बीमार है, अगर खून में ग्लूकोज ज्यादा है तो किडनी के बारीक फिल्टर खराब होने लगते हैं. नतीजा किडनी फेलियर होता है . में स्वामी रामदेव से जानिए किडनी को कैसे स्वस्थ रखें. बैक्टीरिया का खतरा

कमजोर इम्युनिटी

उल्टी और पेट दर्द

डायरिया की समस्या

किडनी फेल होने का खतरा

गर्भवती महिलाओं में गर्भपात का खतरा

किडनी पर असर
क्रिएटिनिन का उच्च स्तर

किडनी स्टोन

#

यह भी पढ़ें: सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा

यूटीआई संक्रमण

पॉलीसिस्टिक किडनी

प्रोटीन लीकेज

किडनी के दो दुश्म

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
क्या आप भी पूरी रात सिंक में गंदे बर्तन छोड़ देते हैं? हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां

U.N. General Assembly asks court to say what Israel needs to provide in Gaza Today World News

U.N. General Assembly asks court to say what Israel needs to provide in Gaza Today World News

गुकेश को कार्लसन की चुनौती मंजूर:  बोले- मौका मिला तो परख लूंगा; कार्लसन ने कहा था- वर्ल्ड चैंपियनशिप में मुझे हराने वाला कोई नहीं Today Sports News

गुकेश को कार्लसन की चुनौती मंजूर: बोले- मौका मिला तो परख लूंगा; कार्लसन ने कहा था- वर्ल्ड चैंपियनशिप में मुझे हराने वाला कोई नहीं Today Sports News