in

क्या आपके पास भी आया e-PAN Card डाउनलोड करने वाला ई-मेल? रहें सावधान – India TV Hindi Today Tech News

क्या आपके पास भी आया e-PAN Card डाउनलोड करने वाला ई-मेल? रहें सावधान – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
पैन कार्ड

e PAN Card Download: सरकार ने हाल ही में PAN Card 2.0 की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को QR कोड बेस्ड पैन कार्ड जारी किया जाएगा। पैन कार्ड 2.0 की घोषणा होने के बाद इंटरनेट पर पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी लोग सर्च कर रहे हैं। साइबर अपराधियों इसका फायदा उठाते हुए लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। स्मार्टफोन आने के बाद लोग अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल फॉर्म में रखते हैं, ताकि कभी जरूरत पड़ने पर उसे दिखाया जा सके। PIB Fact Check ने अपने आधिकारिक X हैंडल से e-PAN Card डाउनलोड के नाम पर आने वाले ई-मेल से सतर्क रहने के लिए कहा है।

फैक्ट चेक टीम ने बताया कि कई यूजर्स को e-PAN Card डाउनलोड करने का ई-मेल हैकर्स ने भेजा है। पोस्ट में दावा किया गया है कि यह एक फर्जी ई-मेल है। हैकर्स लोगों को फर्जी लिंक भेजकर उनके साथ साइबर फ्रॉड कर रहे है। अगर, आपको भी ऐसा कोई ई-मेल, SMS या फिर वाट्सऐप मैसेज मिला है, तो उसे इग्नोर करें क्योंकि यह फर्जी है और आपकी निजी जानकारियां चोरी करने के लिए हैकर्स द्वारा भेजा गया है।

हो सकता है फ्रॉड

साबइर अपराधी इस तरह के लिंक भेजकर लोगों से निजी जानकारियां जैसे कि नाम, पता, जन्मतिथि, आधार कार्ड नंबर और यहां तक की बैंक डिटेल्स की चोरी करते हैं। जानकारी हैकर्स तक पहुंचने के बाद यूजर्स के साथ फ्रॉड किया जा सकता है। ई-मेल या SMS में भेजे गए इस तरह के लिंक में वायरस भी हो सकते हैं, जो आपके फोन या फिर कम्प्यूटर में सेंधमारी कर सकते हैं। आपके निजी जानकारियों के साथ-साथ निजी डॉक्यूमेंट्स, फोटो आदि की भी चोरी की जा सकती है।

कहां से करें पैन कार्ड डाउनलोड?

आप पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए भारत सरकार के आधिकारिक इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां आपको e-PAN Card का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप Digilocker पर भी अपने पैन कार्ड का डिजिटल वर्जन चेक कर सकते हैं।



[ad_2]
क्या आपके पास भी आया e-PAN Card डाउनलोड करने वाला ई-मेल? रहें सावधान – India TV Hindi

बच्चों और बड़ों के लिए बेस्ट है ये स्लीपिंग पोजिशन, पूरे दिन रहेगी एनर्जी- जरूर करें ट्राई Health Updates

बच्चों और बड़ों के लिए बेस्ट है ये स्लीपिंग पोजिशन, पूरे दिन रहेगी एनर्जी- जरूर करें ट्राई Health Updates

IT इंडस्ट्री में बढ़ेंगी नौकरियां, साल 2025 में इन स्किल्स के लोगों की होगी डिमांड – India TV Hindi Business News & Hub

IT इंडस्ट्री में बढ़ेंगी नौकरियां, साल 2025 में इन स्किल्स के लोगों की होगी डिमांड – India TV Hindi Business News & Hub