in

क्या आपका वजन भी अचानक बढ़ और घट रहा? हो सकती है यह खतरनाक बीमारी Health Updates

क्या आपका वजन भी अचानक बढ़ और घट रहा? हो सकती है यह खतरनाक बीमारी Health Updates

[ad_1]

Sudden Weight Fluctuation Causes: अक्सर लोग वजन बढ़ने या घटने को अपनी डाइट, तनाव या हार्मोनल बदलाव से जोड़ते हैं. लेकिन अगर बिना किसी कारण आपका वजन लगातार बढ़ रहा है या अचानक तेजी से घट रहा है, तो यह सिर्फ लाइफस्टाइल समस्या नहीं हो सकती. कई बार यह गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है.

अचानक वजन बदलना क्यों है चिंता का विषय?

डॉ. रमाकांत शर्मा का कहना है कि, ब्लड कैंसर में मरीज का मेटाबॉलिज्म प्रभावित हो सकता है. इससे शरीर में ऊर्जा का सही तरीके से उपयोग नहीं हो पाता.

  • अचानक वजन बढ़ना: शरीर में सूजन और ब्लड फ्लो में गड़बड़ी के कारण हो सकता है.
  • अचानक वजन घटना: कैंसर कोशिकाएं शरीर की ऊर्जा को खा जाती हैं, जिससे बिना किसी डाइट या एक्सरसाइज के भी वजन तेजी से घटने लगता है.

ये भी पढ़े- डेंगू होने पर कब पड़ती है प्लेटलेट्स की जरूरत, कब तक कर सकते हैं इंतजार?

ब्लड कैंसर के अन्य लक्षण

  • लगातार थकान और कमजोरी मरीज को हर समय थकान महसूस होती है.
  • बार-बार बुखार या इंफेक्शन इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से.
  • आसानी से खून बहना या चोट लगना प्लेटलेट्स की कमी से छोटी-सी चोट पर भी खून रुकता नहीं.
  • हड्डियों और जोड़ों में दर्द बोन मैरो पर असर की वजह से.
  • त्वचा का पीला या नीला पड़ना खून की कमी और ऑक्सीजन की कमी का संकेत.

कब करें डॉक्टर से संपर्क?

अगर आपको अचानक बिना कारण वजन बढ़ने या घटने लगे, साथ ही ऊपर बताए गए लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. शुरुआती जांच और सही समय पर इलाज से ब्लड कैंसर को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है.

  • ब्लड कैंसर से बचाव कैसे संभव है?
  • नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं
  • संतुलित और पौष्टिक आहार लें
  • शरीर को सक्रिय रखें और एक्सरसाइज करें
  • धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं
  • किसी भी असामान्य लक्षण को नज़रअंदाज़ न करें

वजन का अचानक बढ़ना या घटना हमेशा सामान्य बात नहीं होती. यह ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. इसलिए शरीर के बदलावों को गंभीरता से लें और समय पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: बदल रहा है पेशाब का रंग, कहीं पित्त की थैली में पथरी तो नहीं?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
क्या आपका वजन भी अचानक बढ़ और घट रहा? हो सकती है यह खतरनाक बीमारी

फ्री आएगा YouTube Premium, फ्लिपकार्ट ले आई नया मेंबरशिप प्लान, यूजर्स को मिलेगा एडिशनल डिस्काउ Today Tech News

फ्री आएगा YouTube Premium, फ्लिपकार्ट ले आई नया मेंबरशिप प्लान, यूजर्स को मिलेगा एडिशनल डिस्काउ Today Tech News

12GB रैम और 200MP कैमरा वाले फ्लैगशिप फोन पर तगड़ी छूट! अभी खरीदने पर होगी 26 हजार की बचत Today Tech News

12GB रैम और 200MP कैमरा वाले फ्लैगशिप फोन पर तगड़ी छूट! अभी खरीदने पर होगी 26 हजार की बचत Today Tech News