in

क्या आपका फोन आपकी हर बात सुन रहा है, जानिए कैसे रोक सकते हैं ये ‘चुपचाप चल रही जासूसी’ Today Tech News

क्या आपका फोन आपकी हर बात सुन रहा है, जानिए कैसे रोक सकते हैं ये ‘चुपचाप चल रही जासूसी’ Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">सोचिए आप अपने दोस्त से बस यूं ही बोल देते हैं, ‘यार अब तो बाइक लेनी है’ और थोड़ी देर बाद फेसबुक या इंस्टाग्राम पर बाइक के ऐड्स दिखने लगते हैं. अजीब लगता है न? ऐसा लगने लगता है जैसे हमारा फोन हमारी हर बात चुपचाप सुन रहा हो. तो क्या ये सच है? और अगर हां, तो इससे कैसे बचें?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फोन सुनता क्यों है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आपके फोन में जो Siri, Google Assistant या Alexa जैसे वॉयस असिस्टेंट होते हैं, वो हर वक्त ‘Hey Siri’ या ‘OK Google’ जैसे कमांड सुनने के लिए एक्टिव रहते हैं. यानी आपका फोन हमेशा कुछ न कुछ सुन रहा होता है ताकि वो तुरंत जवाब दे सके.</p>
<p style="text-align: justify;">पर दिक्कत तब होती है जब ये सुनने की आदत सिर्फ कमांड तक सीमित नहीं रहती, बल्कि आपकी पर्सनल बातचीत तक पहुंच जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इससे कंपनियों को क्या फायदा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सीधी सी बात है जितनी ज़्यादा जानकारी, उतना पर्सनल ऐड. अगर कंपनियों को पता चल जाए कि आप हाल ही में ट्रैक सूट्स की बात कर रहे थे, तो अगले ही पल आपको ट्रैक सूट के ऐड्स दिखने लगते हैं और ये सब होता है आपके डेटा से, आपकी बातों से, आपकी हरकतों से और आपकी ऐप परमिशन से.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे करें टेस्ट की क्या वाकई सब सुन रहा है फोन?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको पता करना है कि आपका फोन भी आपकी बात सुन रहा है या नहीं तो इन तीन स्टेप्स से इसका पता लगाया जा सकता है. पहला तो ये कि कोई ऐसा टॉपिक चुनिए जिससे आपका कोई वास्ता नहीं है, जैसे ‘बिल्ली के नाखून काटना.’ कुछ दिन तक अपने फोन के पास सिर्फ इसी टॉपिक पर बात करें, लेकिन इस बीच इससे जुड़ा कुछ भी मोबाइल में सर्च मत कीजिए. फिर देखिए क्या आपको इससे जुड़े ऐड्स दिखने लगे हैं? अगर हां, तो कुछ तो गड़बड़ है जनाब!</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे रोके फोन की &lsquo;जासूसी&rsquo;?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस जासूसी को रोकने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन का वॉयस असिस्टेंट को कहिए बंद करना होगा और वो आईफोन और एंड्रॉएड में कैसे होगा ये हम नीचे आपको स्टेप बाई स्टेप समझा रहे हैं. &nbsp;</p>
<p><strong>iPhone (iOS) में:</strong></p>
<ul>
<li>सबसे पहले आपको अपने आईफोन के सेटिंग्स में जाना है. यहां से &nbsp;Siri &amp; Search इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.&nbsp;</li>
<li>वहां जाकर ‘Hey Siri’ और ‘Press Side Button for Siri’ दोनों को बंद कर दीजिए.&nbsp;</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>Android में:</strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">सबसे पहले Google ऐप खोलिए, वहां से प्रोफाइल पर जाएं. फिर Settings में जाएं. फिर Google Assistant में General ऑप्शन पर क्लिक करके Google Assistant को OFF कर दीजिए.</li>
</ul>
<p><strong>2. कैसे चेक करें कि आपके फोन का माइक एक्सेस किस-किस को दिया है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपके पास एंड्रॉएड फोन है तो सबसे पहले आपको उस फोन के सेटिंग में जाना होगा. वहां के बाद Privacy &gt; Permission Manager &gt; Microphone में जाएं और वहां से सारे गैरजरूरी ऐप्स का माइक एक्सेस बंद कर दें.</p>
<p style="text-align: justify;">ठीक इसी तरह अगर आप iPhone यूजर हैं तो सबसे पहले आपको सेटिंग्स में जाना है. वहां से प्राइवेसी और माइक्रफोन को क्लिक करके हर ऐप को देखिए. जो जरूरी नहीं, उसका स्विच बंद कर दीजिए</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैमरा और माइक को ढकना भी काम का तरीका है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको थोड़ा ज्यादा प्राइवेसी चाहिए, तो फोन के कैमरा पर स्टिकर या स्लाइड कवर लगा दीजिए और माइक को भी कभी-कभी टेप से कवर कर सकते हैं. बस इश तरीके से कॉल करने में दिक्कत हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कुछ और स्मार्ट टिप्स जिससे आप प्राइवेट रख सकते हैं अपनी लाइफ</strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">सिर्फ भरोसेमंद ऐप्स को ही परमिशन दें.&nbsp;</li>
<li style="text-align: justify;">ऐप डाउनलोड करते वक्त ध्यान दें कि वह किस-किस चीज की परमिशन मांग रहा है.</li>
<li style="text-align: justify;">फोन और ऐप्स को टाइम से अपडेट करते रहें.</li>
<li style="text-align: justify;">VPN का इस्तेमाल करें ताकि आपकी इंटरनेट एक्टिविटी कोई ट्रैक न कर सके.</li>
</ul>

[ad_2]
क्या आपका फोन आपकी हर बात सुन रहा है, जानिए कैसे रोक सकते हैं ये ‘चुपचाप चल रही जासूसी’

#
Hisar News: अयोध्या जाने वाले यात्रियों की जीजेयू में होगी स्क्रीनिंग  Latest Haryana News

Hisar News: अयोध्या जाने वाले यात्रियों की जीजेयू में होगी स्क्रीनिंग Latest Haryana News

गर्मी में फ्रिज में रख देते हैं बचा हुआ खाना, जानें यह कितना खतरनाक? Health Updates

गर्मी में फ्रिज में रख देते हैं बचा हुआ खाना, जानें यह कितना खतरनाक? Health Updates