[ad_1]
Share Market: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. एक तरफ जहां बीएसई सेंसेक्स 1577.63 प्वॉइट्स या 2.10 परसेंट उछलकर 76734.89 पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी 2.19 परसेंट या 500.00 अंकों की बढ़त के साथ 23328.55 पर बंद हुआ. रही आज की बात तो, आज बाजार में मिलेजुले संकेत देखने को मिल सकते हैं. आज रिटेल महंगाई के आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी. इसके अलावा, वारी रिन्यूऐबल टेक्नोलॉजी, विप्रो, स्वराज इंजन, एंजल वन, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, जीटीपीएल हैथवे के मार्च 2025 के तिमाही के नतीजे जारी होंगे.
आज फोकस में बने रहेंगे ये शेयर
Swiggy
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने मंगलवार को राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) के तहत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के साथ एक MOU पर हस्ताक्षर किए. इसका मकसद गिग वर्कर्स और लॉजिस्टिक्स के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है. इसके तहत, स्विगी अगले 2, -3 साल में लाखों लोगों को नौकरियां देगा.
Lemon Tree Hotels
लेमन ट्री होटल्स ने राजस्थान के मोरी बेरा में लेमन ट्री रिसॉर्ट के लिए एक लाइसेंस एग्रीमेंट किया है. इसके मैनेजमेंट की जिम्मेदारी लेमन ट्री की सब्सिडियरी कंपनी कार्नेशन होटल्स करेगी. इस प्रॉपर्टी के खुलने की उम्मीद वित्त वर्ष 2027 में है.
Adani Total Gas
गेल इंडिया ने 16 अप्रैल से अडानी टोटल गैस को एपीएम प्राइस्ड घरेलू गैस के आवंटन में 15 परसेंट की कटौती कर दी थी. यानी कि गेल अब पहले के मुकाबले 15 परसेंट कम अपनी तय कीमत वाली गैस देग और इसकी जगह गेल अडानी टोटल गैस को ज्यादा कीमत वाली न्यू वेल गैस या NWG देगा. इससे अडानी टोटल गैस के मुनाफे पर असर पड़ सकता है.
Dabur
FMCG सेक्टर की भारत की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी डाबर इंटरनेशनल एफजेडई ने ब्रिटेन में अपनी एक यूनिट लगाने का फैसला किया है. इसके तहत एफजेडई यहां एफएमसीजी प्रोडक्ट्स की ब्रिकी और डिस्ट्रीब्यूशन का काम संभालेगी.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:

[ad_2]
क्या आज शेयर बाजार में रहेगी बहार? इंट्राडे कारोबार में ये ये स्टॉक्स मचा सकते हैं धमाल